संवाददाता,पटना कदमकुआं थाना में एक सोना कारोबारी का 80 लाख रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. सोना कारोबारी व आरा निवासी सत्येंद्र प्रसाद ने अपने एक दूर के रिश्तेदार व उनकी पत्नी पर जालसाजी कर पैसा गबन करने का आरोप लगाते हुए कदमकुआं थाने में केस दर्ज करा दिया है. सत्येंद्र कुमार की बाकरगंज में सोने की दुकान थी. पुलिस आरोपों के बाबत जांच कर रही है. सत्येंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि उनके एक दूर के रिश्तेदार ने बिजनेस बढ़ाने और सोने का शोरूम खोलने के नाम पर 2017 से लेकर 2021 तक 80 लाख रुपये ले लिया, लेकिन वह सारे पैसों का गबन कर भाग गया. कदमकुआं थाने की पुलिस ने केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की है और बताया कि जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है