22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता पुनरीक्षण को लेका जागरुकता के लिए जदयू ने सभी पंचायतों में निकाली ‘साइकिल रैली’

निर्वाचन आयोग के राज्यव्यापी मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जन-जागरूकता के उद्देश्य से जदयू ने मंगलवार को राज्य के सभी पंचायतों में ‘साइकिल रैली’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया

संवाददाता, पटना निर्वाचन आयोग के राज्यव्यापी मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जन-जागरूकता के उद्देश्य से जदयू ने मंगलवार को राज्य के सभी पंचायतों में ‘साइकिल रैली’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया. इसी क्रम में राजधानी पटना में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश कार्यालय, वीरचंद पटेल पथ से जेपी गोलंबर तक साइकिल रैली निकाली गयी. इस मौके पर श्री कुशवाहा ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तमाम राजनीतिक दलों को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के प्रति जन-जागरूकता फैलाने में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोकहित से जुड़े इस महत्त्वपूर्ण अभियान को सियासी चश्मे से देखना कहीं से भी उचित नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू हमेशा से ही लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रबल समर्थक रही है. इसी भावना से प्रेरित होकर पार्टी ने प्रदेशभर में साइकिल रैली का आयोजन किया है. इसका मकसद यह है कि पात्र मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित नहीं रह जाए. ये रहे मौजूद इस अवसर पर मुख्य रूप से विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी,अनिल कुमार, परमहंस कुमार, संतोष कुशवाहा, अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, कमल नोपानी, राजीव रंजन पटेल, राहुल खंडेलवाल, सुरेंद्र उरांव, नीतीश पटेल, राधेश्याम, विद्यानंद विकल, हूलेश मांझी, शिव शंकर निषाद, अर्चना कुमारी, प्रशांत कुमार, अमर सिंह मो शकील, मुकेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel