संवाददाता, पटना पूर्व कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने बुधवार को टीपएस कॉलेज पटना के प्रधानाचार्य का पद भार ग्रहण किया. कॉलेज पहुंचने पर शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों ने उनका स्वागत किया. प्रभारी प्रधानाचार्या प्रो रूपम ने उनको प्रभार सौंपा. प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सबसे पहले कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. बाद में शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों ने उनका गुलदस्ते व फूलमाला देकर स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह कॉलेज और यहां के लोग नये नहीं हैं. मैं पहले भी यहां प्रधानाचार्य रह चुका हूं. पठन पाठन की उच्चस्तरीय व्यवस्था और शोध को बढ़ावा देना मेरी प्राथमिकता रहेगी. कॉलेज का काफी नाम है, इसे और बुलंदियों पर सबके सहयोग से ले जाना है. बधाई देने वालों में प्रभारी प्राचार्या प्रो रूपम पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार. बिहार विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद, प्रो श्यामल किशोर, कुलानुशासक प्रो अबू बकर रिजवी, वित्तेक्षक प्रो कृष्णनंदन प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक प्रो हेमलता सिंह, प्रो अंजलि प्रसाद, प्रो नवेन्दु शेखर, डॉ विजय कुमार सिंहा, डॉ ज्योत्सना कुमारी, डॉ. प्रशांत कुमार, छात्र नेता अंकित तिवारी, शिवम पराशर, विकास दूबे के इलावा सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. विदित हो कि प्रो तपन कुमार शांडिल्य 2015-17 में टीपीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य रह चुके हैं. इसके बाद वह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रधानाचार्य रहे. वहां से वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची में कुलपति बन कर चले गये. नालंदा खुला विश्वविद्यालय व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में प्रति कुलपति व प्रभारी कुलपति भी रह चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है