24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Street Food: गोलघर नहीं, जायके की गलियों में है असली पटना! ये हैं टॉप 5 स्ट्रीट फूड जो हर स्वाद प्रेमी को करना चाहिए ट्राय

Patna Street Food: अगर आप पटना आए हैं और सिर्फ ऐतिहासिक जगहों को देखकर लौट रहे हैं, तो यकीन मानिए आपने इस शहर का असली स्वाद नहीं चखा. पटना की गलियों में सुबह की चाय से लेकर शाम के स्ट्रीट फूड तक हर फ्लेवर में एक अलग जादू है. फुचका, पनीर रोल, मोमोज से लेकर बटाटा पुरी तक. हर स्वाद में बसी है इस शहर की पहचान.

Patna Street Food: (जयश्री आनंद) पटना सिर्फ ऐतिहासिक इमारतों और राजनीतिक चर्चाओं के लिए नहीं, बल्कि अपने ज़ायकेदार स्ट्रीट फूड के लिए भी जाना जाता है. शहर की पहचान अब सिर्फ गोलघर या गांधी मैदान से नहीं, बल्कि फुचका की चटपटाहट, पनीर रोल की मसालेदार स्टफिंग और बटाटा पुरी की खट्टी-मीठी टॉपिंग से भी होती है. सुबह की चाय-समोसे से लेकर शाम के मोमोज़ तक, पटना की गलियां स्वाद के दीवानों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं. आइए जानते हैं वो 5 स्ट्रीट फूड जो पटना की हर गली और हर दिल में अपनी जगह बनाए हुए हैं.

पॉपुलर क्रंच- फुचका

भले ही भारत के हर शहर में पानीपुरी मिलती हो, लेकिन पटना का फुचका कुछ खास है. यहां आलू-मसाला में खास मसाले डाले जाते हैं और तीखा-पानी एकदम लाजवाब होता है. हर ठेले की अपनी रेसिपी, और हर ठेले पर लंबी लाइन होती है.

Phuchka
Patna street food: गोलघर नहीं, जायके की गलियों में है असली पटना! ये हैं टॉप 5 स्ट्रीट फूड जो हर स्वाद प्रेमी को करना चाहिए ट्राय 7

मसालेदार ट्विस्ट- पनीर रोल

पटना के युवाओं की पहली पसंद बन चुका है स्ट्रीट स्टाइल पनीर रोल. नरम पराठे में लिपटा हुआ मसालेदार पनीर, ताजी सब्ज़ियां और तीखी हरी चटनी यह रोल नाश्ते, लंच और शाम की भूख सबका इलाज है. हर ठेले वाले की अपनी सीक्रेट चटनी होती है, जो इसके स्वाद को लाजवाब बना देती है.

Paneer Roll
Patna street food: गोलघर नहीं, जायके की गलियों में है असली पटना! ये हैं टॉप 5 स्ट्रीट फूड जो हर स्वाद प्रेमी को करना चाहिए ट्राय 8

सिंपल सुपरहिट- आलू चाट

उबले आलू, उस पर लाल मिर्च, नमक, नींबू और हरी चटनी का तड़का — पटना की आलू चाट कम कीमत में ज़्यादा स्वाद देती है. कई जगहों पर इसमें मूंगफली, भुजिया या दही का भी ट्विस्ट मिल जाता है. इसका स्वाद ऐसा कि एक प्लेट कभी काफी नहीं होती.

Aloo Chat
Patna street food: गोलघर नहीं, जायके की गलियों में है असली पटना! ये हैं टॉप 5 स्ट्रीट फूड जो हर स्वाद प्रेमी को करना चाहिए ट्राय 9

देसी चाइनीज- मोमोज

मोमोज़ अब सिर्फ मॉल का फूड नहीं रहा. पटना की गलियों में भी इसका जबरदस्त जलवा है. यहां आपको मिलेंगे तंदूरी मोमोज़, चटपटी स्टफिंग वाले वेज और पनीर मोमोज़, ऊपर से वो तीखी लाल चटनी जो तीखेपन का गज़ब स्वाद देती है.

Momos
Patna street food: गोलघर नहीं, जायके की गलियों में है असली पटना! ये हैं टॉप 5 स्ट्रीट फूड जो हर स्वाद प्रेमी को करना चाहिए ट्राय 10

टेस्टी पुरी- बटाटा पुरी

बटाटा पुरी पटना की गलियों का छुपा हीरा है. कुरकुरी पुरी में मसालेदार उबले आलू, मीठी-खट्टी चटनी और ऊपर से सेव या मिक्स नमकीन की टॉपिंग बहुत कमाल की होती है. ये स्नैक हल्का भी है और हर उम्र के लोगों का पसंदीदा भी.

Batata Puri
Patna street food: गोलघर नहीं, जायके की गलियों में है असली पटना! ये हैं टॉप 5 स्ट्रीट फूड जो हर स्वाद प्रेमी को करना चाहिए ट्राय 11

Also Read: Bihar Voter List Revision: मुस्लिम बहुल 5 जिलों से 9.5 लाख, NDA के गढ़ से 21 लाख नाम हटे, पटना में सबसे ज्यादा कटौती

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel