Traffic In Patna: बिहार के विभिन्न जिलों में मोहर्रम को लेकर जुलूस निकाले जाने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. सामाजिक सद्भाव बना रहे, इसके लेकर पूरी व्यवस्था कर ली गई है. इस बीच राजधानी पटना की बात करें तो रविवार और सोमवार को कुछ इलाकों में गाड़ियां नहीं चलेगी, जिसके कारण वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा. पूरे पटना जिले में करीब 377 जगहों पर पुलिस मजिस्ट्रेट की सख्ती से तैनाती कर दी गई है. पटना के डीएम त्यागराजन एसएम की ओर से कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं. ग्राउंड से लेकर सोशल मीडिया तक असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी.
डीएम ने अधिकारियों को दिया आदेश
डीएम ने अधिकारियों को साफ आदेश दिया है कि, तमाम संवेदनशील इलाकों पर नजर रखें. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें और अफवाहों का जल्द से जल्द खंडन करें. डीएम ने एसडीओ, डीएसपी, सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्षों को पूरी तरह से अलर्ट रहने का आदेश दिया है. याद दिला दें कि, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने तमाम अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर अहम बैठक की थी, जिसमें मोहर्रम को लेकर सभी आदेश जारी किए गए.
इस जगह नहीं चलेंगी गाड़ियां…
इसके अलावा मुहर्रम पर ताजिए जुलूस को लेकर रविवार और सोमवार को अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से पटना सिटी तक आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. हालांकि, वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, जिसके जरिये लोग अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे. इधर, परशुराम जन्म महोत्सव जो कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाला है, उसे लेकर गांधी मैदान की ओर आने वाले सारे रास्ते गाड़ियों के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, धारक वाहन, एंबुलेंस और आपातकालीन गाड़ियां आना-जाना कर सकेंगी.
बनाए गए हैं नियंत्रण कक्ष
बता दें कि, जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिसके जरिये कही शिकायत दर्ज कराया जा सकेगा. 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इस दौरान बाइकर्स गैंग पर कड़ी नजर रहेगी. जानकारी के मुताबिक, पटना सदर अनुमंडल में 55 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 100 स्थानों, दानापुर अनुमंडल में 78 स्थानों, बाढ़ अनुमंडल में 42 स्थानों, मसौढ़ी अनुमंडल में 47 स्थानों तथा पालीगंज अनुमंडल में 55 स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है.
तीन पालियों में 19 मजिस्ट्रेट को रखा गया सुरक्षित
वहीं, क्विक रिस्पांस टीम का गठन भी किया गया है. खबर की माने तो, पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में 8, दानापुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 12, मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 12 और पालीगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 9 मजिस्ट्रेट को रखा गया है. बता दें कि, तीन पालियों में 19 मजिस्ट्रेट को सुरक्षित रखा गया है. ताकि जब भी आवश्यकता हो, तो इन्हें संबंधित जह पर भेजा जा सके. इस से जिला प्रशासन की ओर से सख्ती लागू कर दी गई है. किसी भी तरह से सामाजिक सद्भाव बिगड़े नहीं, इसका खास ध्यान रखा जायेगा.