24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihta Traffic Jam बिहटा में लगे जाम से 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में लग रहे 12 घंटे

Bihta Traffic Jam सड़क के दोनों ही लेन में करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसमें फंसकर लोग घंटों परेशान रहे

Bihta Traffic Jam बिहटा में कुछ दिन पहले ही सड़क हादसे में चार स्कूली बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस सड़क हादसे पर ब्रेक लगाने का कोई रास्ता खोजती इससे पहले ही मंगलवार को फिर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. यह दोनों घटना बालू लदे ट्रक के टक्कर के कारण हुई. पुलिस का कहना है कि भारी वाहनों के लिए नो एंट्री को लेकर अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है. इस कारण हम भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोक नहीं पाते हैं.

इधर, इस बालू लदे ट्रक के कारण ही पिछले कई दिनों से बिहटा में जाम लग रहा है. चंद मिनटों की दूरी को तय करने में लोगों को घंटों का समय लग रहा है.सबसे ज्यादा परेशानी बिहटा होकर पटना से आरा, औरंगाबाद और पाली जाने वाले लोगों को हो रही है. पुलिस का कहना है कि बालू लदे ट्रक और छोटी गाड़ियों के ओवरटेक के कारण यह समस्या बनी हुई है.

जाम के कारण सड़कों पर लगने वाली वाहनों की लंबी कतार की समस्या का हल निकालने के लिए पटना से एसएसपी से लेकर आईजी तक और डीएम से लेकर सीएस तक बिहटा पहुंचकर इसके निराकरण के लिए अपने-अपने स्तर से निर्देश भी दिए. लेकिन, इसका अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है.

बिहटा में भीष्ण जाम

मंगलवार को भी बिहटा में भीष्ण जाम लगा. कई घंटे तक लोग इस जाम में फंसे रहे. खग़ौल सड़क मार्ग में बन रहे एलिवेटेड सड़क किनारे करीब एक बजे दोपहर में जगदीशपुर -गोढना गांव के बीच जाम लगने लगा और देखते ही देखते ही यह महाजाम में तब्दील हो गया. सड़क के दोनों ही लेन में करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. इसमें फंसकर लोग घंटों बिलबिलाते रहे.

आम लोगों की कौन कहे सड़क जाम में घंटो तक एंबुलेंस भी फंसा रहा. जाम में फंसे लोगों को 10 किलोमीटर की दूरी को तय करने में करीब 12 घंटे का समय लग गया. रविवार की रात में भी बिहटा के परेव से पतसा मोड़ और आईआईटी से लेकर कोरहर तक सोमवार के दोपहर तक छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. इस महाजाम में भी एंबुलेंस के साथ साथ आम की कौन कहे वीआईपी गाड़ी तक फंसी रही.

क्यों लग रहा जाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिहटा में जाम तो पहले भी लगते थे. लेकिन, हाल के दिनों में लगने वाले इस जाम से आम से लेकर खास तक परेशान हो गए हैं.दरअसल, इस रास्ते से गुजरने वाले बालू लदे ट्रकों के कारण महाजाम लग रहता है. बालू लदे ट्रक की लंबी कतार के कारण सड़क संकीर्ण हो जाती है. जिसके कारण छोटी गाड़ियां ओवरटेक करती हैं. इसके कारण पहले जाम और फिर महाजाम लगना शुरु हो जाता है.

इस महाजाम से मुक्ति के लिए जिन लोगों को लगया गया है वे चेकपोस्ट पर बालू लदे ट्रकों से वसूली करने में व्यस्त रहते हैं. यही कारण है कि बिहटा में प्रतिदिन महाजाम लग रहा है. बड़े अधिकारियों के आने की सूचना पर सिर्फ जाम हटाया जाता है. उनके जाते ही जाम का वही सिलसिला शुरू हो जाता है.

ये भी पढ़ें.. Road Accident: पैक्स चुनाव में वोटिंग करने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel