22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Traffic Jam: महात्मा गांधी सेतु पर महाजाम! लोग पैदल पुल पार करने को मजबूर, दो ट्रकों की टक्कर के बाद फंसे हजारों वाहन

Traffic Jam: बिहार की लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार सुबह से भीषण जाम लगा हुआ है. दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर के कारण यातायात ठप हो गया, जिससे हजारों वाहन फंसे हुए हैं. चिलचिलाती धूप में यात्री परेशान हैं, जबकि जाम का असर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 और ओल्ड बायपास तक फैल चुका है.

Traffic Jam: बिहार की लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार सुबह से भारी जाम लगा हुआ है. दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत के कारण सेतु पर हजारों वाहन फंस गए हैं, जिससे यात्रियों को भीषण गर्मी में घंटों जूझना पड़ रहा है. जाम का असर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 और ओल्ड बायपास तक दिख रहा है, जिससे पूरे पटना-हाजीपुर मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

कैसे लगा जाम?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाजीपुर की ओर पाया नंबर दो के पास सुबह दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक बीच सड़क पर ही फंस गए, जिससे हाजीपुर जाने वाला लेन पूरी तरह बंद हो गया. ट्रैफिक बाधित होते ही सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जो धीरे-धीरे पटना और हाजीपुर के कई इलाकों तक फैल गई.

यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

गर्मी के कारण जाम में फंसे यात्रियों की हालत खराब हो रही है. कई यात्री पैदल पुल पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बसों और निजी वाहनों में सफर कर रहे लोग परेशानी में फंसे हुए हैं. छोटे बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों की स्थिति और भी दयनीय हो गई है.

प्रशासन की कोशिशें जारी

घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हुए हैं और ट्रकों को हटाने की कोशिशें जारी हैं. हालांकि, अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाया जाएगा और यातायात बहाल किया जाएगा.

Also Read: बिहार की ‘लेडी सिंघम’ IPS काम्या मिश्रा की प्रेम कहानी, जिनका इस्तीफा हाल ही में मोदी सरकार ने किया है मंजूर

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel