संवाददाता, पटना
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि इसी मई महीने में पटना-गया-डोभी कॉरिडोर जनता को समर्पित किया जायेगा. इससे पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी होगी. मंत्री नितिन नवीन ने यह बातें बुधवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में एनएचएआई की टीम के साथ समीक्षा बैठक में कहीं. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी समेत एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक सह क्षेत्रीय पदाधिकारी निलेश एल यवतकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं, बैठक के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने आमस-दरभंगा फोरलेन कॉरिडोर, पटना-गया-डोभी कॉरिडोर, औंटा-सिमरिया समेत कई अहम योजनाओं की समीक्षा की गयी.पटना-गया- डोभी का निर्माण लगभग पूरा हो चुका
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना-गया- डोभी का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. अधिकारियों को जहानाबाद बाइपास में हाई टेंशन लाइन के टॉवर को जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. मई महीने में इस योजना का उद्घाटन किया जायेगा. इसके साथ ही औंटा-सिमरिया के शेष बचे कार्य को पूरा कर बिहारवासियों को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बिहट में दोनों आरओबी के निर्माण का कार्य अगले दो महीने तक पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है. पटना से बिहटा जाने वाले सड़क मार्ग में वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से करने का भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही अधिकारियों को अगली बैठक से पहले हर योजना का स्थल निरीक्षण कर आने का भी निर्देश दिया.आमस- दरभंगा योजना में भी तेजी के निर्देश
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आमस- दरभंगा योजना में भी तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं. बिहार में यह एक्सप्रेसवे सात जिलों को जोड़ेगा. यह एक्सप्रेसवे उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ेगा. इससे यात्रा करने वालों का कम से कम चार घंटे का समय बचेगा.
पटना-गया-डोभी फोरलेन की निर्माण लागत 1910.083 करोड़ रुपये
गौरतलब है कि पटना-गया-डोभी की निर्माण लागत 1910.083 करोड़ रुपये है. इसमें पांच आरओबी, 20 अंडरपास, चार फ्लाइओवर और आठ बाइपास शामिल हैं. पटना-गया-डोभी राजमार्ग का निर्माण तीन अलग-अलग पैकेजों में पूरा किया गया है. पैकेज-1 में 0 किलोमीटर से 39 किलोमीटर तक का काम शामिल है, जो पहले ही पूरा हो चुका है. पैकेज-2 में 39 किलोमीटर से 83 किलोमीटर तक का काम शामिल है, जबकि पैकेज-3 में किलोमीटर 83 से किलोमीटर 127 तक काम पूर्ण हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है