27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Purnia to Udaipur Train: पूर्णिया से उदयपुर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू, इस दिन से शुरू हो रही ये चार ट्रेन

Train News पूर्णिया जंक्शन से राजस्थान के उदयपुर तक सीधी ट्रेन चलेगी. जबकि अमृतसर का सीधा रेल सफर भी जल्द शुरू होनेवाला है. 

अखिलेश चंद्रा, पूर्णिया

Purnia to Udaipur Train लंबी दूरी के रेल सफर की चाहत रखनेवाले पूर्णियावासियों की बल्ले-बल्ले है. समर स्पेशल के नाम पर एनएफ रेलवे ने पूर्णियावासियों की मुश्किलें फिलहाल आसान कर दी हैं. पूर्णिया जंक्शन से राजस्थान से उदयपुर के लिए सीधी ट्रेन गुजरने लगी है, जबकि अमृतसर का सीधा रेल सफर भी जल्द शुरू होनेवाला है. एक तरफ जहां लोग अजमेर, जयपुर, आगरा, प्रयागराज होते हुए उदयपुर का सफर कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, अंबाला, जालंधर होते हुए अमृतसर का सफर भी 21 मई से करेंगे.

दरअसल, ग्रीष्मकालीन सेवा के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से उदयपुर सिटी तक के लिए चार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इससे सीमांचल से राजस्थान की सीधी कनेक्टिविटी मिल गयी है.

सीधी ट्रेन के अभाव में हो रही थी परेशानी

यह ट्रेन कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज और प्रतापगंज होते हुए उदयपुर सिटी की ओर निकल जाएगी. यह रेल सेवा आठ अप्रैल से शुरू की गयी है. पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिले मारवाड़ी समाज का बड़ा बसेरा है. इस समाज के लोग आये दिन राजस्थान का सफर करते हैं, पर सीधी ट्रेन के अभाव में काफी मुश्किलें आ रही थीं. हालांकि यह रेल सेवा सिर्फ समर स्पेशल है, पर यहां के लोग इस ट्रेन की स्थायी सेवा की मांग कर रहे हैं. नागरिकों का कहना है कि इससे इस क्षेत्र के यात्रियों और मारवाड़ी समाज को बड़ा फायदा होगा.

प्रत्येक गुरुवार को होगा ट्रेन का परिचालन

रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन अजमेर, जयपुर, आगरा, प्रयागराज, पाटलिपुत्र, कटिहार, पूर्णिया और अररिया होते हुए उदयपुर जायेगी. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पूर्णिया से उदयपुर सिटी के लिए हर गुरुवार को ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसी तरह उदयपुर सिटी से पूर्णिया के लिए यह ट्रेन हर मंगलवार को दोपहर 4.05 बजे प्रस्थान करेगी. चूंकि इस इलाके में बड़ी संख्या में राजस्थान के मारवाड़ी समाज के लोग रहते हैं, जो बड़े- बड़े कारोबार और व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित करते हैं. इस लिहाज से इस ट्रेन की काफी जरूरत महसूस की जा रही थी.

ग्रीष्मकालीन सेवा को स्थायी करने पर जोर

गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन यानी समर स्पेशल के नाम से पूर्णिया जंक्शन से ही अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा 21 मई से शुरू होने जा रही है. अभी हाल ही में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को कटिहार से चलकर पूर्णिया जंक्शन से गुजर कर अररिया, फारबिसगंज, ललित ग्राम होते हुए अमृतसर की ओर जाएगी. 

अमृतसर जाने के लिए कटिहार जाकर ट्रेन पकड़ने की विवशता भी तत्काल खत्म हो जाएगी. पूर्णियावासियों ने दोनों ही समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का स्वागत किया है और कहा है कि दोनों की सेवा आनेवाले दिनों में स्थायी हो जाए इसके लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा सार्थक पहल की जानी चाहिए, ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके.

सप्ताह में चार दिन होना है परिचालन

पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने बताया कि पूर्णिया जंक्शन से उदयपुर सिटी के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है. इसका परिचालन फिलहाल सप्ताह में चार दिन होना है. पूर्णिया जंक्शन से इस ट्रेन के सफर के लिए यात्री भी जुट रहे हैं.

ये भी पढ़ें.. Bullet Train: पटना के इन 58 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel