Train Ticket News: बिहार में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था तैयार की जा रही है. राज्य के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाई जा रही. करीब 44 प्रतिशत स्टेशनों पर एटीवीएम मशीन लगाई जा चुकी है. दरअसल, जिन रेलवे स्टेशनों पर भीड़ ज्यादा रहती है, उन स्टेशनों पर पहले मशीन लगाई जा रही है. वहीं, राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर मार्च 2026 तक मशीनें लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
हर रोज 20 लाख यात्रियों को फायदा
एटीवीएम के लग जाने से सुविधाओं की बात करें तो, यात्रियों के समय की बचत तो होगी ही साथ में टिकट लेने में आसानी भी होगी. ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्टेशन पर एक से तीन ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जा रही है. सभी स्टेशनों पर मशीनों के लगने के बाद हर रोज लगभग 20 लाख यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.
भागलपुर स्टेशन पर लगी है मशीन
भागलपुर स्टेशन काफी भीड़भाड़ वाला स्टेशन माना जाता है. यहां पहले ट्रेन के टिकट के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लगी रहती थी. लेकिन, एटीवीएम लगने के कारण लोगों को लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ रहा. पहले की तरह भीड़ भी स्टेशन पर नहीं लगती है. एटीवीएम के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली पास भी कारगर साबित हो रही है.
भागलपुर स्टेशन के लिए खास प्लानिंग
फिलहाल, भागलपुर स्टेशन पर तीन ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है. लेकिन, अब मशीन की संख्या बढ़ाकर पांच करने की प्लानिंग की जा रही है. श्रावणी मेले को लेकर हर रोज उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए भी भागलपुर में एटीवीएम बेहद खास साबित हो रही है.