मोकामा . मोकामा घाट स्थित सीआरपीएफ के समूह केन्द्र में सोमवार से बिहार पुलिस के महिला जवानों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. सीआरपीएफ बिहार सेक्टर के आइजी राज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 270 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित 647 महिला जवानों को कमांडो प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि वो हर प्रकार की चुनौतियों से निपट सकें. प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए आइजी ने उनसे कड़ी मेहनत और लगन से प्रशिक्षण लेने की अपील की. वहीं सीआरपीएफ पुलिस उप महानिरीक्षक रविन्द्र भगत ने कहा कि आप सबों को यहां से एक बेहतरीन सोल्जर बनकर निकलना है, ताकि आप देश सेवा के लिए समर्पित रह सकें. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु महिला जवानों को योगा भी सिखाया जायेगा. साथ ही उन्हें हर स्तर पर मजबूत और देशभक्त सिपाही बनाने के लिए कठोर प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम में सीआरपीएफ समूह केन्द्र के अधिकारीगण, मोकामा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.
बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में इवीएम प्रदर्शन केंद्र का हुआ उद्घाटन
बाढ़. अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को लगभग अनुमंडल पदाधिकारी ने इवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने तक इवीएम डिमॉन्स्ट्रेशन सेंटर बनाया गया है जिसमें जो भी नये मतदाता हैं वो यहां आकर वोट देने का तरीका सीख सकते हैं. तकनीशियन ने बताया कि एक कंट्रोल यूनिट है जहां से ऑपरेट किया जाता है उसका कनेक्शन वीवी पैट और इवीएम से होता है जैसे ही कंट्रोल यूनिट का बटन दबाया जाता है वैसे ही इवीएम और वीवी पैट काम करना शुरू कर देता है, मतदाता को 7 सेकंड तक चुनाव चिह्न वीवी पैट पर दिखाई देगा बीप की आवाज होगी और मतदान हो गया. तो इस तरह की ट्रेनिंग की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है