Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना के अंतर्गत निर्मित भूपतिपुर से पुनपुन (NH-22) तक एलिवेटेड और एट-ग्रेड पथांश का उद्घाटन किया. यह सड़क 1105 करोड़ रुपये की लागत से बनी है. सीएम ने शिलापट्ट का अनावरण कर और फीता काटकर इसका लोकार्पण किया. इस एलिवेटेड रोड की मदद से अब लोग सिपारा से महुली तक का सफर महज 5 से 6 मिनट में पूरा कर सकेंगे. भूपतिपुर के पास बने रैंप से इस एलिवेटेड सड़क पर आसानी से चढ़ा जा सकता है.

लोगों से मुलाकात कर जाना हालचाल
लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने खुद इस नए पथ का निरीक्षण किया और पुनपुन में रुककर स्थानीय लोगों से मुलाकात की. लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस सड़क के कारण अब पटना तक आना-जाना बहुत आसान हो गया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र से उनका पुराना संबंध रहा है और वे हमेशा यहां के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.

दक्षिण बिहार को मिलेगा लाभ
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस एलिवेटेड सड़क के बनने से अब गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर जैसे जिलों से पटना का संपर्क आसान हो गया है.इससे पटना में ट्रैफिक जाम कम होगा और राजधानी की यातायात व्यवस्था बेहतर बनेगी.इसके बन जाने से पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को इससे राहत मिलेगी और सफर में समय की बचत होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बचा हुआ काम जल्द होगा पूरा
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जब सिपारा के पास पहुंचे तो अधिकारियों ने जानकारी दी कि मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर तक एलिवेटेड पथ का कार्य अभी बाकी है. सीएम ने निर्देश दिया कि इस कार्य को अगले दो महीनों में पूरा किया जाए.
इसे भी पढ़ें: पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, सभी जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट