23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पटना से बिहार के 5 जिलों में आना-जाना हुआ आसान, 1105 करोड़ से हुआ है मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना के तहत 1105 करोड़ की लागत से बनी भूपतिपुर से पुनपुन तक एलिवेटेड सड़क का लोकार्पण किया. इस सड़क के शुरू होने से पटना के दक्षिणी इलाकों में यातायात सुगम होगा और कई जिलों से जुड़ना अब आसान हो गया है.

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना के अंतर्गत निर्मित भूपतिपुर से पुनपुन (NH-22) तक एलिवेटेड और एट-ग्रेड पथांश का उद्घाटन किया. यह सड़क 1105 करोड़ रुपये की लागत से बनी है. सीएम ने शिलापट्ट का अनावरण कर और फीता काटकर इसका लोकार्पण किया. इस एलिवेटेड रोड की मदद से अब लोग सिपारा से महुली तक का सफर महज 5 से 6 मिनट में पूरा कर सकेंगे. भूपतिपुर के पास बने रैंप से इस एलिवेटेड सड़क पर आसानी से चढ़ा जा सकता है.

Image 195
सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

लोगों से मुलाकात कर जाना हालचाल

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने खुद इस नए पथ का निरीक्षण किया और पुनपुन में रुककर स्थानीय लोगों से मुलाकात की. लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस सड़क के कारण अब पटना तक आना-जाना बहुत आसान हो गया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र से उनका पुराना संबंध रहा है और वे हमेशा यहां के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Image 196
उद्घाटन करते सीएम नीतीश

दक्षिण बिहार को मिलेगा लाभ

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस एलिवेटेड सड़क के बनने से अब गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर जैसे जिलों से पटना का संपर्क आसान हो गया है.इससे पटना में ट्रैफिक जाम कम होगा और राजधानी की यातायात व्यवस्था बेहतर बनेगी.इसके बन जाने से पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को इससे राहत मिलेगी और सफर में समय की बचत होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बचा हुआ काम जल्द होगा पूरा

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जब सिपारा के पास पहुंचे तो अधिकारियों ने जानकारी दी कि मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर तक एलिवेटेड पथ का कार्य अभी बाकी है. सीएम ने निर्देश दिया कि इस कार्य को अगले दो महीनों में पूरा किया जाए.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, सभी जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel