प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ सावन की धार्मिक आस्था उस वक्त शोक में बदल गयी, जब पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत बैरिया बस स्टैंड के पास मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने चार कांवरियों को कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य दो कांवरियों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना तब हुई जब चारों युवक गायघाट गंगा घाट से जल भरने जा रहे थे. मृतकों की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा कला गांव निवासी सुनील राय के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार और पप्पू सिंह के 23 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है. दोनों अपने गांव से अपने साथियों के साथ कांवड़ यात्रा पर निकले थे. जबकि विकास और बैजू घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बारिश के कारण सड़कें बेहद फिसलन भरी थी और हाइवा ट्रक तेज रफ्तार में था. जैसे ही चारों युवक बैरिया बस स्टैंड के पास पहुंचे, ट्रक ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर फैलते ही गांव से परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. शव देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. लोग गुस्से में आ गये और उन्होंने पटना-मसौढ़ी मुख्य सड़क को बैरिया मोड़ के पास जाम कर दिया. इससे करीब डेढ़ किमी तक यातायात ठप हो गया. सूचना मिलते ही गोपालपुर, गौरीचक, परसा बाजार और रामकृष्ण नगर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति नियंत्रित की. घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है