22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनेंस कंपनी का फर्जी एजेंट बन ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

patna news: फुलवारीशरीफ. पटना में एक फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गौरीचक थाना पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों अरविंद कुमार और मोहम्मद शहजादा को गिरफ्तार किया है.

फुलवारीशरीफ. पटना में एक फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गौरीचक थाना पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों अरविंद कुमार और मोहम्मद शहजादा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी खुद को फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर संपतचक, गौरीचक, गोपालपुर और आसपास के इलाकों में ग्रामीणों को किस्तों पर घरेलू सामान देने का झांसा देते थे. इसके बदले ये उनसे फर्जी वसूली करते थे. इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब गौरीचक थाना क्षेत्र के एक ग्राहक ने फाइनेंस कंपनी से संपर्क कर यह पुष्टि करना चाहा कि क्या उनके यहां से कोई एजेंट वसूली के लिए भेजा गया है. जब कंपनी की ओर से स्पष्ट रूप से बताया गया कि उनके द्वारा किसी भी एजेंट को नहीं भेजा गया है. इसके बाद ग्राहक ने स्थानीय थाना को सूचना दी. सूचना पर गौरीचक थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ में उन्होंने यह स्वीकार किया कि वे अब तक कई लोगों से 20 से 25 हजार रुपये तक की ठगी कर चुके हैं. इन आरोपियों ने उदैनी में एक व्यक्ति से 25000 और अन्य क्षेत्रों में भी फर्जी एजेंट बनकर वसूली करने की बात कबूल की है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी एक सुनियोजित गिरोह का हिस्सा हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में ठगी करता है. इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel