संवाददाता, पटना : अगमकुआं थाने की पुलिस ने नशीली दवा माफिया मो. शुकलु उर्फ छोटू उर्फ फारुख को उसके साथी चंदन कुमार के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों अगमकुआं थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है. पुलिस अगमकुआं में एलआइजी फ्लैट में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से एक देसी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व तीन हजार 950 रुपये बरामद किये गये हैं. शुकलु छह महीने से फरार था. कुछ महीने से वह नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा था. वह इलाके में चंदन की मदद से नशे का इंजेक्शन, कफ सीरप आदि बेचता था. पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस जेल भेज दिया. शुकलु चार्जशीटेड अपराधी है. उसके खिलाफ चोरी, छिनतई, हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं. सि वहीं चंदन का आपराधिक इतिहास भी पुलिस खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है