दानापुर .पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सुधांशु कुमार सिंह नयागांव डंका ईमली आलमगंज व लाडले मुख्तार केदाननाथ मठ लेन आलमगंज पटना का निवासी है. गिरफ्तार के पास से चोरी की चार बाइक,दो मास्टर की, दो मोबाइल, एक चाभी का गुच्छा, एक बाइक की चाबी, चार सिकड़ व चार ताला बरामद किया है. सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने शनिवार को थाने में पत्रकारों को बताया कि पिछले 20 जुलाई को आरपीएस मोड़ से चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली थी. उन्होंने बताया कि एसआइटी टीम गठित की गयी थी. टीम ने तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो बाइक चोर का पहचान किया गया है और टीम ने छापेमारी कर सुधांशु व लाडले को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सुधांशु व लाडले ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि विभिन्न क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार सुधांशु पर कंकडबाग, गांधी मैदान, कदमकुआं व आलमगंज थाना में मामला दर्ज है. गिरफ्तार सुधांशु व लाडले से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
फुलवारीशरीफ के संगत पर से दो नशा तस्कर गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ. संगत पर इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लालू चौधरी और छोटू चौहान को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से गांजा, देसी शराब और विदेशी शराब के टेट्रा पैक सहित भारी मात्रा में नशीला सामान बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने जानकारी दी कि गश्ती के दौरान पुलिस की बाइक टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. तलाशी में उनके पास से 18 पुड़िया गांजा, 14 पाउच देसी शराब, 8 टेट्रा पैक शराब, 8 टेट्रा पैक आफ्टर डार्क, ब्लू वन पीस और ऑफिसर चॉइस ब्रांड की शराब कुल मात्रा 348 लीटर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है