मनेर. मंगलवार को सुअरमरवा पंचायत के सुअर मरवा पूर्वी गांव के पास सोन नदी में नहाने के क्रम में दो किशोर डूबने लगे. एक को ग्रामीणों ने बचा लिया. जबकि एक नदी की तेज धारा में बह गया. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और लगभग 5 घंटे तक दो बोट से सोन नदी में सर्च अभियान चलाया है. मगर डूबे किशोर का कोई पता नहीं चला. बताया जाता है कि सुअरमरवा पूर्वी गांव निवासी भूषण राय का 15 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार व शंकर राय का पुत्र बिट्टू कुमार कुछ दोस्तों के साथ पास के सोन नदी घाट पर गये थे. नहाने के दौरान दोनों दोस्त डूबने लगे. डूबता हुआ देखा अन्य दोस्तों ने शोर मचाया तो पास पड़ोस के लोगों जुट गये. स्थानीय लोगों ने किसी तरह बिट्टू को बचा लिया. मगर रौशन नदी की तेज धार में डूबकर लापता हो गया.
फतुहा में गंगा में नहाने गयी किशोरी डूबी, लापता
फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर गंगा घाट पर मंगलवार की दोपहर 16 वर्षीय किशोरी डूब गयी. सूचना पर मोजीपुर के ग्रामीण और परिजन गंगा पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी. नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव की खोजबीन की पर किशोरी का पता नहीं लगा. डूबी किशोरी मोजीपुर गांव निवासी राजेश कुमार की पुत्री ज्योति कुमारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है