Bihar News: पटना के रामकृष्णा नगर इलाके में सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने वाले दो शातिर परीक्षा माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अग्रिणी गैलेक्सी अपार्टमेंट में छापेमारी कर प्रेम प्रकाश पटेल और सुबोध कुमार को पकड़ा. दोनों के पास से 45 अभ्यर्थियों के दस्तावेज, रोल नंबर, तीन वॉकी-टॉकी, सात मोबाइल, एक लैपटॉप, बुलेट बाइक, दो कार और ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं.
10 प्रतिशत कमीशन पर काम करते थे माफिया
पुलिस पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे 10 प्रतिशत कमीशन पर काम करते थे. हर अभ्यर्थी से एडवांस में दो लाख रुपए लेते और पूरी डील पांच से छह लाख में तय होती थी. दोनों का दावा है कि उनका बॉस कोई और है, वे सिर्फ उसके इशारे पर काम करते थे.
परीक्षा में सेटिंग का दावा कर ऐंठते थे मोटी रकम
पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार माफिया पिछले छह महीने से रामकृष्णा नगर में रह रहे थे. ये लोग सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने का वादा कर अभ्यर्थियों से मोटी रकम ऐंठते थे. इस बार सेटिंग नहीं हो सकी, तो उम्मीदवारों ने पैसे वापस मांगे. तब माफिया ने नेक्स्ट एग्जाम में सेटिंग कराने का झांसा दिया.
मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस अब उन अभ्यर्थियों से भी पूछताछ करेगी जिनके डॉक्यूमेंट्स इनके पास से मिले हैं. दस्तावेजों की जांच सिपाही चयन परिषद से कराई जा रही है. वहीं फरार अन्य माफियाओं की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पटना में इस कार्रवाई से परीक्षा माफियाओं के नेटवर्क का एक सिरा जरूर खुला है, लेकिन गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है.
Also Read: चंदन मिश्रा हत्याकांड में शेरू गैंग के शूटरों की हो रही पहचान, जेल से रची गई थी साजिश