Bihar Accident News: बिहार के जमुई जिले में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. मंगलवार देर रात 1:30 बजे खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर बीआरसी स्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के बंदरमारा गांव निवासी इंद्रदेव कुमार (20) और मुंगेर जिले के कारीकोल निवासी विनोद चौधरी (24) के रूप में हुई है.
पूजा समारोह में शामिल होने गए थे दोनों दोस्त
इंद्रदेव, केशो यादव का पुत्र था और अपने मामा के घर गौरवा मटियाना में रह रहा था. वहीं, विनोद चौधरी का ससुराल जमुई जिले के सोनो प्रखंड के पैरा मटियाना गांव में था. दोनों दोस्तों के बीच घनिष्ठता इतनी थी कि हर सुख-दुख में साथ रहते थे. मंगलवार को दोनों कागेश्वर गांव में आयोजित एक पूजा समारोह में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम से लौटते वक्त रात के अंधेरे में यह भीषण हादसा हुआ.
इंद्रदेव के सिर पर चढ़ा ट्रक का टायर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि इंद्रदेव के सिर पर टायर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं विनोद भी गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
महज 11 दिन पहले हुई थी शादी
इस हादसे को और भी ज्यादा दर्दनाक बना देता है यह तथ्य कि इंद्रदेव की शादी महज 11 दिन पहले, 30 मई को सोनो प्रखंड के तरोन गांव की एक युवती से हुई थी. शादी की खुशियों की चमक अभी घर से मिटी भी नहीं थी कि यह हादसा पूरे परिवार को गम के अंधेरे में डुबो गया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सोनो थाने की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक व चालक की तलाश जारी है. गांव में शोक की लहर है.
Also Read: CM की कुर्सी तक लालू को पहुंचाने वाले नीतीश, आज सियासी दुश्मन क्यों बन गए? पढ़िए पूरी कहानी