प्रतिनिधि, पंडारक शनिवार को पानी में डूबने व करेंट लगने की दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक अधेड़ महिला व एक किशोर की मौत हो गयी. थाना क्षेत्र के बिहारी विगहा गांव में करेंट लगने से कृष्णा सिंह की 70 वर्षीय पत्नी रीता देवी की मौत हो गयी. हालांकि परिजनों ने उपचार के लिए उसे बाढ़ अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं गोवाशा शेखपुरा गांव स्थित ऐस डैम के पंप हाउस के निकट एक पानी भरे खंदा में डूबने से गजेंन्द्र प्रसाद के 11 वर्षीय पुत्र करण कुमार की मौत हो गयी. डूबने की खबर फैलते ही परिजन वहां पहुंच कर लाश को निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही पंडारक पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन परिजन व ग्रामीण मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर अड़े रहे बाद में सीओ रंजन कुमार बैठा ने घटना स्थल पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने के साथ सरकारी सहायता का आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया. मृतक करण कुमार गोवाशा शेखपुरा पंचायत के धेरापर टोला का रहने वाला था.
मोकामा में पानी भरे गड्ढे में डूबकर किशोर की मौत
मोकामा. शनिवार को मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हाईपुर में पानी भरे एक गड्ढे में डूबकर एक किशोर की मौत हो गयी. प्रकाश कुमार (16वर्ष) कन्हाईपुर वार्ड संख्या 13 निवासी शिवालक पासवान का पुत्र था. मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब दस बजे वो मवेशी का चारा लाने खेत गया था. काफी देर बाद भी जब वो कहीं नजर नहीं आया तो आसपास के खेत में चारा लाने गए ग्रामीण उसे ढूंढने लगे. ढूंढने के दौरान ही पानी भरे एक गड्ढे के किनारे उसका कपड़ा नजर आया.आशंका होने पर ग्रामीणों ने गड्ढे में उसकी तलाशी शुरू की तो गड्ढे से प्रकाश कुमार का शव बरामद किया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि वो गड्ढे के किनारे शौच करने गया होगा, उसे गड्ढे में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं रहा होगा और गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है