23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल संचालक हत्याकांड में शामिल दो शूटरों ने किया सरेंडर

खगौल रोड में डीएवी स्कूल के सामने छह जुलाई की रात निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार की हत्या के मामले में शामिल दो शूटरों ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

संवाददाता, पटनाखगौल रोड में डीएवी स्कूल के सामने छह जुलाई की रात निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार की हत्या के मामले में शामिल दो शूटरों ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वालों में शाहपुर निवासी रौशन व विजेंद्र कुमार शामिल हैं. इन दोनों ने पुलिस दबिश के बाद सरेंडर किया है. पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इस हत्याकांड में पुलिस अजीत कुमार की पत्नी रीता सिन्हा व चालक मंशू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

पत्नी ने ही दी थी 10 लाख की सुपारी

अजीत कुमार खगौल के लेखानगर स्थित एक अपार्टमेंट में पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे. लेखानगर में स्थित आरएन स्कूल के संचालक थे. उनकी पत्नी रीता सिन्हा ने ही अपराधियों को उनकी हत्या करने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी. रीता सिन्हा ने अपने पति की संपत्ति को हड़पने के उद्देश्य से हत्या करवायी थी. इसके लिए उसने रौशन और विजेंद्र को 10 लाख रुपये देने की बात की थी और तीन लाख रुपया भी दे दिया था. गाड़ी चालक मंशु ने रौशन व विजेंद्र से रीता सिन्हा की बात करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel