23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : शूटर उमेश ने पहले की रेकी और फिर गोली मार कर दी गोपाल खेमका की हत्या

शूटर उमेश ने अपने बाइक के नंबर पर टेंपर कर रखा था, जिसके कारण उसकी पहचान करने में पुलिस को दो दिन लग गये. लेकिन, सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया.

संवाददाता, पटना : पटना. गिरफ्तार शूटर उमेश यादव ने हत्या से पहले तीन-चार दिनों तक रेकी की थी. गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब रात आठ बजे जाते थे और 11:30 के बाद लौटते थे. उनके साथ उनका मित्र सुदेश सरिन रहते थे. उन्हें खेमका बाकरगंज मोड़ पर उतार देते और खुद ही गाड़ी ड्राइव करते हुए घर आते थे. अशोक साव ने खेमका की सारी दिनचर्या को बता दिया था. इसके बाद उमेश बांकीपुर क्लब से लेकर उनके घर तक की तीन-चार दिनों तक रेकी की. इसके बाद चार जुलाई को उमेश पहले बांकीपुर क्लब गया. लेकिन, वहां उनकी गाड़ी देखने के बाद उनके घर के पास आया और इंतजार करने लगा. इसके बाद किसी ने उसे फोन कर बताया कि खेमका यहां से निकल चुके हैं. इसके बाद जैसे ही उनकी गाड़ी घर के गेट पर आयी, वैसे ही उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उमेश एसपी वर्मा रोड से जमाल रोड पहुंचा और फिर चिरैयाटांड़ पुल होते हुए पटना सिटी के मालसलामी पहुंच गया.उसने अपने बाइक के नंबर पर टेंपर कर रखा था, जिसके कारण उसकी पहचान करने में पुलिस को दो दिन लग गये. लेकिन, सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया.

उमेश के नाम से ही लिया था सिममास्टरमाइंड अशोक साह ने उमेश के ही फोटो व पहचानपत्र पर चालाकी से सिम कार्ड ले लिया था. साथ ही उसका मोबाइल फोन भी रख लिया था, ताकि वह पकड़ा नहीं जाये. हत्या के अगले दिन अशोक साह ने उमेश को उसके मोबाइल फोन व बची हुई राशि दे दी. लेकिन, जो मोबाइल फोन दिया, उसमें सिम कार्ड नहीं था. उसे अशोक साह ने नष्ट कर दिया था.

हत्या में इस्तेमाल की गयी 9 एमएम की पिस्टल कहां से आयी?

गोपाल खेमका हत्याकांड में 9 एमएम पिस्टल का उपयोग किया गया था. यह पिस्टल अशोक साव ने उमेश को हत्या के लिए दी थी, जिसे पुलिस ने अशोक साव के पास से बरामद कर लिया है. इस पिस्टल से हत्या करने के बाद उमेश ने उसे अशोक साव को लौटा दिया था. बुद्धमार्ग के उदयगिरि अपार्टमेंट से पुलिस ने इसे जब्त कर लिया. लेकिन, 9 एमएम पिस्टल आमतौर पर पुलिस या सेना के लिए उपयोग में लायी जाती है. आम लोगों को इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं है. अपराधी या आम लोग 7.62 एमएम की पिस्टल का उपयोग करते हैं. इसलिए माना जा रहा है कि यह पुलिस की चुरायी हुई पिस्टल है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है और उसके बाद ही 9 एमएम पिस्टल के उस तक पहुंचने की जानकारी मिल सकती है. गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़े कुछ अनसुलझे राज को जानने के लिए पुलिस शूटर उमेश यादव व लोहा कारोबारी अशोक साव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

उमेश व अशोक साव को भेजा गया जेल

गिरफ्तार के बाद कड़ी सुरक्षा में मंगलवार की रात गोपाल खेमका हत्याकांड के आरोपित उमेश यादव और अशोक साव को छज्जूबाग स्थित सीजेएम के समक्ष गांधी मैदान थाने की पुलिस ने पेश किया. इसके बाद सीजीएम दोनों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel