22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Topper Marriage Video: IAS दूल्हा शुभम ने जैसे ही उठाया BPSC टॉपर प्रियांगी का घूंघट, दुल्हन का रिएक्शन देख…

UPSC Topper Marriage Video: IAS शुभम कुमार और IRS प्रियांगी मेहता ने रविवार को पटना के एक रिसॉर्ट में सात फेरे लिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. UPSC में सफलता पाने वाले इन दोनों अफसरों की शादी अब प्रेरणा की मिसाल बन गई है, जहां मेहनत, संघर्ष और सफलता की दो कहानियां एक साथ जुड़ गईं.

UPSC Topper Marriage Video: पटना के एक रिसॉर्ट में रविवार को दो होनहार सिविल सर्वेंट्स IAS शुभम कुमार और IRS प्रियांगी मेहता शादी के बंधन में बंध गए. यह शादी न केवल दो दिलों का मिलन है, बल्कि दो प्रेरणादायक UPSC सफर की मुलाकात भी है. दोनों की कहानी देश के लाखों युवा अभ्यर्थियों के लिए मिसाल बन गई है. दोनों के वरमाला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि शुभम जैसे ही प्रियांगी का घूंघट उठाते हैं दुल्हन का रिएक्शन देख सभी लोग ताली बजाने लगते हैं.

IAS शुभम कुमार: टॉप कर रचा इतिहास

बिहार के कटिहार जिले के कुम्हारी गांव निवासी शुभम कुमार ने 2020 में UPSC परीक्षा में टॉप कर इतिहास रच दिया था. IIT मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की. पहले दो प्रयासों में सफलता नहीं मिली, लेकिन तीसरे प्रयास में देशभर में पहला स्थान हासिल किया. शुभम को बिहार कैडर मिला और फिलहाल वे भागलपुर में नगर आयुक्त के पद पर तैनात हैं. उनके पिता देवानंद सिंह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं और मां पूनम देवी गृहिणी हैं.

IRS प्रियांगी मेहता: BPSC से UPSC तक का सफर

प्रियांगी मेहता, पटना सिटी के संदलपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया. अपनी मेहनत और लगन से पहले BPSC की 68वीं परीक्षा में टॉप किया, फिर UPSC 2021 में 261वीं रैंक हासिल कर IRS पद पर चयनित हुईं. प्रियांगी के पिता मिथिलेश गुप्ता पटना के बहादुरपुर में कंप्यूटर सर्विस सेंटर चलाते हैं. परिवार में तीन बेटियों में प्रियांगी सबसे बड़ी हैं.

संघर्ष और सफलता की कहानी

IAS और IRS की यह जोड़ी मेहनत, समर्पण और लक्ष्य के प्रति अडिग रहने का उदाहरण है. जहां शुभम ने देश में टॉप कर बिहार को गौरवान्वित किया, वहीं प्रियांगी ने राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर खुद को साबित किया. इनकी शादी में शामिल लोगों ने इसे ‘संघर्ष और सफलता’ के संगम का उत्सव बताया.

Also Read: तेजप्रताप के निष्कासन पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, बोले- निजी जिंदगी पर टिप्पणी…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel