27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के वाल्मीकिनगर हवाई अड्डे से जल्द उड़ेंगे विमान, दिल्ली से आयी टीम ने सर्वे रिपोर्ट किया तैयार

Bihar Airport News: बिहार के वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा से अब जल्द ही विमान सेवा शुरू होने की संभावना है. दिल्ली से एक टीम एयरपोर्ट का सर्वे करने आयी. अब रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपा जाएगा.

चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बगहा के वाल्मीकिनगर में राज्य सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 19 सीट वाले एयर विमान की सौगात जल्द ही मिलने वाली है .जिसको लेकर दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम वाल्मिकीनगर हवाई अड्डा पहुंच एसडीएम गौरव कुमार समेत अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया .बिहार के कश्मीर के नाम से प्रख्यात यह क्षेत्र जंगल-पहाड़ और खूबसूरत वादियों के बीच है. जो पर्यटन के नजरिये से भी बेहद खास है.

जल्द उड़ेगा विमान

स्थानीय लोगों की उम्मीदों को अब बल मिला है कि हवाई यात्रा की उनकी मांग अब पूरी होने वाली है. जल संसाधन विभाग के अधीनस्थ आने वाला एयरपोर्ट को चालू करने के लिए मांग लगातार उठ रही थी . जिस पर स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह द्वारा भी पहल शुरू किया गया था .इसके साथ ही वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार द्वारा भी वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए पहल की जा रही थी.

तीन सदस्यीय टीम आयी, सर्वे किया

तमाम प्रयास अब रंग लाते दिख रहे हैं जब सोमवार की शाम को दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम ने एसडीएम गौरव कुमार, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कमलेश प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, बगहा दो प्रभारी मनोरंजन कुमार शुक्ल एवं अमीन अनिल कुमार के साथ वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा पहुंच एयरपोर्ट का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार किया .

ALSO READ: बिहार में शराब के नशे में धुत हेडमास्टर गिरफ्तार, स्कूल पहुंची पुलिस तो खेत में छिप गए थे गुरुजी

बोले अधिकारी…

दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट के चारों तरफ का मुआयना किया गया है. लैंडिंग की एरिया किस तरफ से होगी, जांच टीम के अधिकारियों ने हवाई अड्डा परिसर का विधिवत दिशा एवं क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया गया . बता दें कि एयरपोर्ट से सटा हुआ जंगल का क्षेत्र है. लैंडिंग में कोई समस्या उत्पन्न ना हो इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है .

अब आगे क्या होगा?

जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि किए गए सर्वे का रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपा जाएगा . बहुत जल्द वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट विस्तार पर काम शुरू हो जाएगा .इसके चारो तरफ से मेजरमेंट तैयार किया जाएगा .

एसडीएम बोले…

गौरतलब हो कि वाल्मीकि नगर हवाई अड्डा पुराने प्रस्तावित आंकड़े के अनुसार 48 एकड़ में अवस्थित है. एसडीएम गौरव कुमार ने बताया दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम के नेतृत्व अनिल कुमार शर्मा कर रहे थे .इस दौरान जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि अभी परिचालन पर काम हो रहा है . रिपोर्ट सौंपने के बाद मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी जाएगी .

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel