Vande Bharat: गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र के अनुसार, इस ट्रेन को बगहा में भी ठहराव दिया गया है. इससे न सिर्फ बगहा बल्कि आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. खासकर उत्तर प्रदेश और नेपाल सीमा के लोगों के लिए यह ठहराव बेहद लाभदायक साबित होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस के 20 जून से परिचालन शुरू होने की संभावना है.
सांसद सुनील कुमार के प्रयास लाए रंग
वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने इस ट्रेन के बगहा में ठहराव को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की थी. उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बगहा न केवल एक बड़ा यात्री केंद्र है, बल्कि यह क्षेत्र पर्यटन, धार्मिक और आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व और कई प्रसिद्ध मंदिर यहां स्थित हैं, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. सांसद के प्रयासों से रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 26501/26502 को बगहा में दो मिनट का ठहराव देने की अनुमति दे दी है.

स्टॉपेज के साथ ये होंगे अन्य प्रमुख स्टेशन
यह वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से चलकर पाटलिपुत्र तक जाएगी और जिन स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा, उनमें कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और अंत में पाटलिपुत्र शामिल हैं. यह जानकारी रेल परामर्शदात्री समिति सदस्य व जदयू नेता राकेश कुमार सिंह ने दी है.
स्थानीय नेताओं और नागरिकों में उत्साह
ट्रेन के बगहा ठहराव की खबर से स्थानीय नेताओं और नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. पूर्व सांसद कैलाश बैठा, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, एमएलसी राजेश राम समेत कई नेताओं ने इसे सांसद की बड़ी उपलब्धि बताया. वहीं जदयू नेता दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिस दिन ट्रेन बगहा में पहली बार रुकेगी, उस दिन भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. नगरवासियों ने सांसद सुनील कुमार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है.
ALSO READ: Accident News: सीएनजी ऑटो में जिंदा जली मां-बेटी, देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हुई गाड़ी