24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Train: बाबा पशुपतिनाथ और माता सीता के दर्शन करना होगा आसान, इस रूट पर वंदे भारत के संचालन को मंजूरी

Vande Bharat Train: बिहारवासियों को एक और खुशखबरी दे दी गई है. दरअसल, मुजफ्फरपुर-चंपारण रूट पर वंदे भारत के संचालन को मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही रक्सौल-कोलकाता रूट पर भी चलाने की तैयारी है. जिसके बाद बाबा पशुपतिनाथ और माता सीता के दर्शन बेहद आसान होने वाले हैं.

Vande Bharat Train: बिहारवासियों को चुनावी साल में कई गिफ्ट सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं. इस बीच रेलवे की ओर से बड़ी खुशखबरी दी गई है. दरअसल, पूर्व मध्य रेल में पटना के बाद मुजफ्फरपुर-चंपारण रूट पर भी अब वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी. इसे लेकर मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन को रक्सौल-कोलकाता रूट पर भी चलाने की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. जिसके बाद बंगाल के लोगों के लिए बाबा पशुपतिनाथ और माता सीता के दर्शन करना बेहद आसान होने वाला है. इधर, रक्सौल स्टेशन को भी नया रूप देकर विकसित किया जा रहा है, जिसमें 50 करोड़ रुपये की लागत आने की खबर है.

ट्रेन के लिए बनाए जायेंगे डिपो

जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने के लिए रक्सौल और सहरसा में वॉशिंग पिट का टेंडर किया जा चुका है. रक्सौल रेलवे स्टेशन के भवन को अच्छे से विकसित करने समेत कई कार्य किए जायेंगे. पहले फेज में 19 करोड़ 92 लाख रुपये दिए गए. उसके बाद वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव को लेकर डिपो बनाए जाएंगे. इन डिपो में आधुनिक उपकरण, बिजली, पानी और लाइन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस पर तेजी से काम चल रहा है. सभी कार्यों को लेकर विशेष रूप से निगरानी की जा रही है.

समस्तीपुर मंडल ने भेजा था प्रस्ताव

बता दें कि, रक्सौल-सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर रूट के श्रद्धालु बंगाल की यात्रा कर सकेंगे. खास बात यह कही जा रही है कि, रक्सौल-कोलकाता रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलने के कारण बंगाल के लोगों के लिए बाबा पशुपतिनाथ और माता सीता के दर्शन करना बेहद आसान होने वाला है. बता दें कि, बिहार में पर्यटन को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. नए रूट पर वंदे भारत ट्रेन के चलने के कारण दूसरे राज्योंके साथ-साथ आस-पास के पड़ोसी देशों से भी लोग आ सकते हैं. बता दें कि, पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के जरिये यह प्रस्ताव समस्तीपुर मंडल ने रेलवे बोर्ड के साथ रेल मंत्रालय को भेजा था. ऐसे में मंजूरी मिलते ही कार्य में तेजी ला दी गई है.

Also Read: Pitru Paksha Mela 2025: गयाजी में पिंडदान के लिए इस महीने से पहुंचने लगेंगे लोग, तीर्थ यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel