22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके ज्ञान में वृद्धि करना था.

संवाददाता,पटना गुरुवार को श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना में विश्व पर्यावरण दिवस-2025 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके ज्ञान में वृद्धि करना था. इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया: ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता : प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं विषय पर आधारित यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों – सब जूनियर (कक्षा 1-4), जूनियर (कक्षा 5-7), और सीनियर (कक्षा 8-10) – में आयोजित की गयी. विभिन्न विद्यालयों से आए 85 बच्चों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया, अपनी रचनात्मक सोच से प्लास्टिक प्रदूषण और संरक्षण से संबंधित चित्रों को रंगों से सजाया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता: सब जूनियर ग्रुप (कक्षा 1-4) के बच्चों के लिए “प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं ” विषय पर एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान में पटना सायंस कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ रश्मि कोमल ने प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं विषय पर एक व्याख्यान दिया. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण को पूरी तरह खत्म करना मुश्किल है, लेकिन इसे कम किया जा सकता है. उन्होंने माइक्रोप्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों और समुद्र में प्रतिवर्ष फेंके जाने वाले लाखों टन प्लास्टिक से समुद्री जीवों को होने वाले नुकसान पर भी प्रकाश डाला। अंत में, उन्होंने सभी को प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग कम करने की सलाह दी.पेंटिंग और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस पूरे कार्यक्रम में कुल 190 लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel