23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: ‘अनंत सिंह ने किया कानून का पालन’, मोकामा गोलीकांड पर बोले अशोक चौधरी

Video Anant Singh: बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अनंत सिंह एक जनप्रतिनिधि हैं और उन्होंने मर्यादा का पालन किया है. कोई गोली चलाएगा तो सामने वाला भी सेल्फ डिफेंस करेगा ही.

Video Anant Singh: बिहार के मोकामा में हुई गोलीबारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पूर्व विधायक अनंत सिंह के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने कानून का पालन किया और एक जनप्रतिनिधि होने के धर्म को निभाया है. मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि अनंत सिंह ने कानून का पालन किया है. अगर कोई गोली चलाएगा तो सेल्फ डिफेंस में कदम उठाना पड़ता है. कानून का पालन करके जेल गए, अब जो न्यायिक प्रणाली में फैसला होगा, उसका अनुपालन करेंगे.

अनंत सिंह सेल्फ डिफेंस में उठाया कदम

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कई मौकों पर जनप्रतिनिधि से लोग बार-बार आग्रह करते हैं. इस कारण जनता के दबाव में जनप्रतिनिधि को क्षेत्र में पहुंचना पड़ता है. किसी के ऊपर अगर कोई गोली चलाएगा, तो सेल्फ डिफेंस में कदम उठाना पड़ता है. अनंत सिंह तो अपने क्षेत्र के लोगों, जनता की सुरक्षा में गए थे और कानून का भी पालन किया. विपक्ष के सवाल उठाए जाने पर मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि अनंत सिंह ने तो कानून का पालन किया. लेकिन, राजद के शासन में तो सरकार पोषित किस तरह से अपराध हुआ करते थे, किस तरह से हत्या हुआ करती थी, किस तरह से आपराधिक घटनाएं हुआ करती थी, किस तरह से रंगदारी मांगी जाती थी, किस तरह से किडनैपिंग होती थी, सबको पता है.

Gnovxqsakaao0M5
अशोक चौधरी और अनंत सिंह

इसे भी पढ़ें: Patna News: पटना में बनेगा 6 किलोमीटर लंबा रिवर फ्रंट, दीघा से कलेक्ट्रेट तक होगा डेवलप

अशोक चौधरी बोले- अनंत सिंह ने मर्यादा का भी पालन किया

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अनंत सिंह ने कानून का पालन किया है और जनप्रतिनिधि की मर्यादा का भी पालन किया है. इसमें कौन बुरी बात है. बता दें कि 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा-जलालपुर गांव में अनंत सिंह के समर्थक और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग हुई थी. इसके बाद दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. फिलहाल अनंत सिंह जेल में हैं.

इसे भी पढ़ें: Padma Award 2025: शारदा सिन्हा को मरणोपरांत पद्मविभूषण, सुशील कुमार मोदी को पद्मभूषण, राष्ट्रपति ने किया ऐलान

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel