22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: क्लास में बच्चे कम क्यों हैं…बाहर क्या कर रहे हैं? जब एस.सिद्धार्थ ने हेडमास्टर को लगाया वीडियो कॉल

ACS S. Sidhharth: सीतामढ़ी के बोखरा मिडिल स्कूल बनौल में शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. एस. सिद्धार्थ ने एक नई पहल करते हुए वीडियो कॉल के जरिए प्रधानाध्यापक से सीधे संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, उपस्थिति और स्कूल की व्यवस्था की जानकारी ली और सुधार के लिए जरूरी निर्देश दिए.

ACS S. Sidhharth: सीतामढ़ी जिले के बोखरा प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल बनौल में मंगलवार को एक अनोखी पहल देखने को मिली. जब बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से सीधे वीडियो कॉल पर बातचीत की. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण विद्यालयों की जमीनी हकीकत जानना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना था.

बातचीत के दौरान एसीएस ने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की नियमितता, शिक्षण-पद्धति, पाठ्यक्रम की प्रगति और स्कूल की साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर विस्तार से जानकारी ली. प्रधानाध्यापक ने उन्हें विद्यालय की मौजूदा स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता और आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया.

डॉ. सिद्धार्थ ने प्रधानाध्यापक को शिक्षण व्यवस्था में नवाचार अपनाने, छात्रों के सीखने के स्तर को बेहतर करने और स्कूल में अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भूमिका सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के समग्र विकास में भी अहम है.

Also Read: लालू यादव की अनसुनी कहानी: सपना था सिपाही बनने का, लेकिन एक फेल्योर और बन गए राजनीति के बादशाह

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel