Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता है. कभी जानवरों का तो कभी छोटे बच्चों का. जब से सोशल मीडिया पर चलन बढ़ा है, हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड सामने आता है. इनदिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें के बूढ़ी महिला व्लॉग बनाती दिख रही हैं. आश्चर्य की बात यह है कि वह अंग्रेजी में बोलकर व्लॉग बना रही हैं. अपने गांव के खराब व्यवस्था के बारे में बोल रही है. इसी बीच उनके पीछे बारिश के पानी में एक व्यक्ति आकर गिर जाता है.
ALSO WATCH: Viral Video: साइकिल से ही जोत दिया खेत, जुगाड़ देख हिल जाएगा माथा
ALSO WATCH: Viral Video: ब्लैक पैंथर और तेंदुआ का खतरनाक वीडियो आया सामने, देख कर रह जाएंगे हैरान