Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक 24 घंटे पानी की टंकी में बिताने का खुद से चैलेंज लेता है. साथ ही वह फैसला करता है कि इस दौरान वह पूरे टाइम कैमरे की नजर में रहेगा और एक व्लॉग बनायेगा. वीडियो की शुरुआत में लड़का उत्साह से भरा होता है और वह कैमरा लेकर टंकी में घुसता है और ढक्कन बंद कर देता है. टंकी छोटी और बंद जगह होने के कारण कुछ घंटे बाद युवक की हालत खराब होने लगती है. दो-तीन घंटे बाद ही टंकी में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है, जिससे लड़के को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. रात होने पर टंकी का माहौल और भारी हो जाता है.
ALSO WATCH: Viral Video: 80 साल की दादी बनाने लगी vlog, अंग्रेजी में करती हैं बात
ALSO WATCH: Viral Video: साइकिल से ही जोत दिया खेत, जुगाड़ देख हिल जाएगा माथा
ALSO WATCH: Viral Video: ब्लैक पैंथर और तेंदुआ का खतरनाक वीडियो आया सामने, देख कर रह जाएंगे हैरान