Viral Video: बीजेपी की ओर गैंग्स ऑफ घोटालेबाज टािट से एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए गाना है. जिसके बोल हैं गैंग्स ऑफ घोटालेबाज. वीडियो सॉन्ग के माध्यम से बीजेपी ने चारा घोटाला से लेकर जमीन घोटाले को लेकर भी तंज कसा गया है.
https://x.com/BJP4Bihar/status/1922529698241794108?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1922529698241794108%7Ctwgr%5Eb1aecffa375e1355220effbdae21726f3fecbe6c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fbihar-news%2Fbihar-assembly-election-bjp-rjd-lalu-prasad-yadav-8410588
बीजेपी प्रवक्ता कुंतल ने इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लोग राजनीति में हैं. दोनों में सिर्फ एक चीज समान्य है वह है दोनों लोग लूट पाठ में महारत कर रखा है. लालू और उनके परिवार जब-जब सत्ता में रहा तब तक उन्होंने और उनके परिवार ने सिर्फ और सिर्फ जनता की गाड़ी कमाई को लूटा. चाहे बिहार में इनका कुशासन हो या रेल मंत्री की तरह लालू प्रसाद यादव का वह काला अध्याय. लालू और उनके परिवार के सत्ता में रहने का हर दिन भ्रष्टाचार के नए अध्याय लिखते गया.