Viral Video of Bihar Police: बिहार में एक महिला सिपाही द्वारा थाने के परिसर में बनाए गए रील का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वर्दी पर ‘आरती’ नाम वाली ये सिपाही ट्रेंडिंग गाने ‘हम हैं बिहारी, थोड़ा लिमिट में रहिएगा…’ पर लिप्सिंग करती नजर आ रही है. 17 सेकेंड के इस वीडियो में थाना परिसर भी दिखाई दे रहा है. लोग इसे बिहार पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर टैग कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
फिलहाल पुलिस प्रशासन यह जांच कर रहा है कि यह वीडियो किस थाने में और कब बनाया गया. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के अनुशासन और जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठ रहा है. कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि वर्दी में रील बनाना कितना उचित है और पुलिस विभाग को इस पर क्या कार्रवाई करनी चाहिए?
देखें रील
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे बिहार के 18 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट