23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Voter List Update: अब तक इतने लोगों के पास पहुंचा “वोटर रिवीजन फॉर्म”, आपके पास आया? ये है लास्ट डेट

Voter List Update: बिहार में वोटर लिस्ट को नए सिरे से अपडेट किया जा रहा है. वोटर वेरिफीकेशन किये जा रहे हैं. इसके तहत चुनाव आयोग की तरफ से अब तक करोड़ों लोगों तक यह रिवीजन फॉर्म भेजा जा चुका है. पढे़ं पूरी खबर…

Voter List Update: बिहार में चुनाव से पहले नये तरीके से वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग डेढ़ करोड़ घरों में बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर का पहला दौरा पूरा हो गया है. कुल 7.90 करोड़ पंजीकृत वोटरों में अब तक 87 फीसदी वोटरों के बीच गणना फॉर्म बांटें जा चुके हैं. बाकी वोटर्स जो नहीं मिले हैं, उसकी वजह बताई जा रही है कि घर बंद हो सकते हैं, मृत मतदाता हो सकते हैं, प्रवासी हो सकते हैं या जो यात्रा कर रहे हों. बता दें, इस अभियान के तहत बीएलओ वोटर्स के घर पर तीन बार जाएंगे.

ECINET ऐप से भी भर सकते हैं फॉर्म

चुनाव आयोग की तरफ से चलाए जा रहे इस वोटर रिवीजिन फॉर्म अभियान का फॉर्म https://voters.eci.gov.in वेबसाइट के साथ-साथ ECINET ऐप पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध किये गये हैं. भरे हुए फॉर्म को वोटर्स खुद ECINET ऐप पर ऑनलाइन तरीके से अपलोड कर सकते हैं. बीएलए भी एसआईआर प्रक्रिया में सहयोग करेंगे. 

25 जुलाई तक भर सकते हैं फॉर्म

जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग की तरफ से चलायी जा रही स्पेशल इनटेंसिव रिवीजन अभियान के तहत 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने के लिए मतदाता को 25 जुलाई 2025 से पहले रिवीजन फॉर्म पर साइन करके जमा करना है. वहीं दूसरी तरफ अपलोड किए गए फॉर्म का वेरिफिकेशन भी शुरू कर दिया गया है. 

30 सितंबर को आएगी फाइनल लिस्ट

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद 2 अगस्त, 2025 से वेरिफिकेशन का काम तेजी से शुरू हो जाएगा. वहीं अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर, 2025 को प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद भी डीएम और सीईओ के पास अपील दायर की जा सकती है.

ALSO READ: Lalu Yadav: लालू यादव के सिर आज फिर से सजेगा ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष का ताज’, 13वीं बार बनेंगे पार्टी के ‘कर्ता-धर्ता’

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel