संवाददाता, पटना : बांसघाट के पास वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया जायेगा. यह पार्क 10 एकड़ में चंडीगढ़ रॉक गार्डेन के तर्ज पर तैयार होगा. करीब 14.98 करोड़ रुपये से जेपी गंगा पथ व डॉ राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल के बीच इसका निर्माण होगा. इसका शिलान्यास बुधवार को सीएम नीतीश कुमार करेंगे. यह पार्क डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर रहेगा. यह पार्क विश्व प्रसिद्ध संरचनाओं को प्रदर्शित करेगा. इस पार्क को कबाड़ और वेस्ट मटेरियल से आकर्षक कलाकृतियां बना कर सजाया जायेगा. इसका फायदा न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाने में मिलेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा. चंडीगढ़ के रॉक गार्डन के तर्ज पर इस पार्क में भी कबाड़, सिरेमिक व अन्य बेकार वस्तुओं से सुंदर मूर्तियां, रास्ते और छायादार स्थल बनाये जायेंगे. बैठने के लिए बेंच, बच्चों के लिए रोमांचकारी खेल, जॉगिंग एवं वॉकिंग ट्रैक और रात में लाइट जैसी सुविधाएं भी होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है