27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: “बैठो तुम… तुम बैठो…”, बीजेपी MLC और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के बीच तीखी नोकझोंक

Patliputra University Video: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की सीनेट मीटिंग में गुरुवार को जोरदार हंगामा हुआ. बीजेपी MLC नवल किशोर यादव और कुलसचिव प्रो. एनके झा के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें MLC ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी तक दे डाली. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.

Patliputra University: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की सीनेट मीटिंग में गुरुवार को बड़ा बवाल देखने को मिला. मीटिंग शुरू होते ही बीजेपी MLC नवल किशोर यादव ने कुलसचिव प्रो. एनके झा पर तीखा हमला बोला. मामला इतना बढ़ गया कि नवल किशोर यादव ने न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि धमकी भी दे डाली. उन्होंने कुलसचिव से कहा, “बैठो तुम… तुम बैठो, यह पटना यूनिवर्सिटी नहीं है. पहले स्थिति स्पष्ट हो, नहीं तो मीटिंग नहीं चलने देंगे.” हालात बिगड़ने पर अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर किसी तरह विवाद को शांत कराया.

कुलसचिव ने जताई नाराजगी, इस्तीफे की बात कही

MLC के व्यवहार से आहत कुलसचिव प्रो. एनके झा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा, “गाली-गलौज का वीडियो मेरे पास है. जरूरत पड़ी तो इस्तीफा दे दूंगा.”

कुलपति पर भी लगाए गंभीर आरोप

यह विवाद यहीं नहीं थमा. कुलसचिव प्रो. झा पहले भी वाइस चांसलर के खिलाफ आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि 29 मार्च की रात कुलपति के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धमकाया और उन पर हमला करने की कोशिश की. इस मामले में उन्होंने बहादुरपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.

वहीं, कुलपति ने डीजीपी को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि 29 मार्च को सिंडिकेट की बैठक के बाद कुलसचिव अचानक गायब हो गए थे और उनका मोबाइल भी बंद हो गया था.

Also Read: Waqf Bill पास होते ही जेडीयू में बढ़ी नाराजगी, 4 मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे से गरमाई बिहार की सियासत

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel