S Siddharth: बिहार में अधिकारियों की सादगी की मिसाल पेश करते हुए राज्य के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने एक आम मिठाई दुकान पर खुद अपने हाथों से लौंगलता बनाई. यह दृश्य नालंदा जिले के कढ़ाई गांव का है, जहां एक चाय की दुकान पर पहुंचकर उन्होंने पहले कुल्हड़ में चाय पी और फिर मिठाई बनाते कारीगर के पास जाकर खुद कड़ाही संभाल ली.
बुधवार को एक सरकारी कार्यक्रम से लौटते समय डॉ. सिद्धार्थ रास्ते में रुककर स्थानीय दुकान पर चाय पीने पहुंचे. शुरुआत में दुकानदार ने उन्हें एक सामान्य ग्राहक समझा. लेकिन जैसे ही उन्होंने चाय पीकर मिठाई बनते देख रुचि दिखाई और खुद लौंगलता बनाने लगे, वहां मौजूद कुछ अन्य ग्राहकों ने उन्हें पहचान लिया.
खुद हाथों से उन्होंने बनाई लौंगलता
“प्रणाम सर!” कहते ही माहौल बदल गया. दुकानदार और बाकी लोग यह जानकर दंग रह गए कि जिनसे वे बातचीत कर रहे थे, वे कोई आम ग्राहक नहीं बल्कि बिहार के शीर्ष अधिकारियों में से एक हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि डॉ. सिद्धार्थ ने खुद हाथों से लौंगलता बनाई और उसे कड़ाही में तलने भी लगे.
1991 बैच के IAS अधिकारी हैं डॉ. एस. सिद्धार्थ
1991 बैच के IAS अधिकारी डॉ. एस. सिद्धार्थ वर्तमान में कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ बिहार के शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ वे अपने बहुआयामी व्यक्तित्व के लिए भी पहचाने जाते हैं. वे एक प्रशिक्षित पायलट, पेशेवर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, पेंटर और कार्टूनिस्ट भी हैं.
Also Read: गयाजी में फल्गु नदी ने मचाई तबाही, तेज बहाव में बहे पिता-पुत्र, 18 लोगों का रेस्क्यू