23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अब वाटर मेट्रो चलाने की तैयारी, दानापुर से फतुहा तक का सफर होगा आसान

Water Metro in Patna : कोच्चि वाटर मेट्रो की सफलता के बाद अब देश भर में 18 स्थानों पर यह सुविधा मुहैया कराने की तैयारी है. पर्यावरण अनुकूल इस नए जल परिवहन मॉडल को दोहराने की प्लानिंग चल रही है.

Water Metro in Patna: पटना. बिहार की राजधानी पटना में यातायात के एक और साधन उपलब्ध होने जा रहे हैं. पटना में वाटर मेट्रो चलाने की तैयारी है. पटना के गंगा तट पर कई मेट्रो स्टेशन बनाये जायेंगे. दानापुर से फतुहा तक लोगों का सफर चंद मिनटों में पूरा होगा. इसके लिए खास तरह के स्पीट बोट का उपयोग होगा. पटना के साथ-साथ 18 शहरों में भी वाटर मेट्रो चलाए जाने की तैयारी है. इनमें अहमदाबाद, सूरत, मंगलुरु, अयोध्या, धुबरी, गोवा, कोल्लम, कोलकाता, पटना, प्रयागराज, श्रीनगर, वाराणसी, मुंबई, कोच्चि और वसई शामिल हैं.

देश के 18 शहरों में वाटर मेट्रो शुरू करने की योजना

कोच्चि वाटर मेट्रो की सफलता के बाद अब देश भर में 18 स्थानों पर यह सुविधा मुहैया कराने की तैयारी है. पर्यावरण अनुकूल इस नए जल परिवहन मॉडल को दोहराने की प्लानिंग चल रही है. कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड की ओर से यह जानकारी दी गई. जल मेट्रो का संचालन और रखरखाव करने वाली केएमआरएल ने इसे लेकर बयान जारी किया है. इसमें कहा गया कि बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने उसे विभिन्न क्षेत्रों में इसी प्रकार का जल मेट्रो सिस्टम की क्षमता का आकलन करने का काम सौंपा सौंपा है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी वाटर मेट्रो

जल मेट्रो रेल सिस्टम को आधुनिक सुविधाओं और पर्यावरण के हिसाब से तैयार किया गया है. इसका डिजाइन टिकाऊ है. इस तरह कोच्चि जल मेट्रो ने शहरी जल परिवहन के लिए एक नया मानक स्थापित किया है. फिलहाल नदियों, झीलों और तटीय क्षेत्रों में जल मेट्रो सेवा स्थापित करने की संभावना पर चर्चा जारी है. संभावित जगहों में गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी, जम्मू कश्मीर में डल झील व अंडमान और लक्षद्वीप में द्वीपों को जोड़ा जाएगा. इसे लेकर अलग-अलग स्तर पर स्टडी की जा रही है और संभावित मार्गों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

जल्द शुरू होगा काम

केएमआरएल का कहना है कि हाल ही में उसे अपने निदेशक मंडल से परामर्शदात्री शाखा बनाने की मंजूरी मिली है. इसके बाद केएमआरएल ने प्रारंभिक कार्य के लिए एक आंतरिक समिति गठित की है. जरूरत पड़ने पर इस कार्य के लिए बाहरी विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा.’ कंपनी का कहना है कि यह नई पहल केएमआरएल केरल के नवाचार और विशेषज्ञता के लिए गौरव की बात है. कंपनी ने कहा है कि देश के चयनित 18 शहरों में वाटर मेट्रो की संभावना तलाशने के बाद उसपर जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel