27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निचले इलाकों व सड़कों पर हुआ जलजमाव

patna news: पटना सिटी. माॅनसून की मूसलाधार बारिश से स्थिति यह है कि जलजमाव गली-मुहल्लों से लेकर संपर्क पथों तक में हो गयी है.

पटना सिटी. माॅनसून की मूसलाधार बारिश से स्थिति यह है कि जलजमाव गली-मुहल्लों से लेकर संपर्क पथों तक में हो गयी है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अस्पताल के इमर्जेंसी के गेट के निकट, अधीक्षक कार्यालय के निकट, प्रतीक्षालय, एनएमसीएच के मुख्य गेट के निकट जलजमाव की स्थिति हो गयी है. एमसीएच भवन में भी बारिश का पानी जमा हो गया था. मरीज के परिजनों को पानी में आवाजाही करनी पड़ी. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर जाने वाले मार्ग में भी जलजमाव हो गया. इसी तरह नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर में पहले हुए बारिश का पानी निकला भी नहीं, इसी बीच शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जलजमाव की स्थिति और गंभीर हो गयी. गंगा का जल स्तर बढ़ने से नौजर घाट, महावीर घाट व दुली घाट के निकट रहने वाले लोगों को परेशानी हो गयी है.

खतरे के निशान से तीन इंच नीचे बह रही गंगा

दानापुर. लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. गंगा खतरे के निशान से मात्र तीन इंच नीचे बह रही है. गंगा के उफान के कारण दियारे के निचले इलाकों में सोन-सोता के जरिये पानी फैलाने लगा है. दियारा के निचले और तटवर्तीय इलाका जलमग्न हो गया है. सैकड़ों बीघे में लगी फसल डूब गयी है. दियारे की छह पंचायतों के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों की शिकायत है कि उन लोगों के बीच अभी तक प्रशासन स्तर पर कोई राहत, बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है. रविवार को शाम में देवनानाला पर गंगा का जलस्तर 166.80 फुट रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel