EID 2025, लाइफ रिपोर्टर: पटना सिटी और फुलवारी शरीफ में शुक्रवार को रमजान की अलविदा नमाज अदा की गयी. इस मौके पर मस्जिदों में भारी भीड़ थी, और नमाजियों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. नमाज के दौरान विशेष रूप से अल्लाह से दुआ की गयी कि समग्र मानवता, परिवार और दोस्तों के लिए शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की जाए. साथ ही, कुछ नमाजियों ने काला बिल्ला पहनकर वक्फ बिल का विरोध जताया. मस्जिदों के इमामों ने रमजान की महत्ता और रोजे की फजीलत पर प्रकाश डाला. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे, और पुलिस बल ने मस्जिदों और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी थी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

सुख-शांति, समृद्धि और भाईचारे की मांगी दुआ
पटना सिटी में रमजान के आखिरी जुमा की नमाज श्रद्धा के साथ अदा किया गया. नमाजियों ने इस दिन को खास बना दिया, जिसमें सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने की विशेष दुआ की गयी. मस्जिदों और खानकाहों में नमाजियों की भारी भीड़ देखी गयी. खानकाह मुनएमिया, मीतन घाट, और शाह अरजानी दरगाह जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तकरीरें आयोजित की गयीं, जिनमें धर्म और मानवता के संदेशों को फैलाने पर बल दिया गया. नमाजियों ने खुदा से मुल्क और राज्य के लिए सुख-शांति, समृद्धि और भाईचारे की दुआ की.
कुम्हरार के पास स्थित शेरशाही मस्जिद, जामा मस्जिद घसियारी गली, झाउगंज स्थित अंबर की मस्जिद के साथ, आलमगंज, सुल्तानगंज, दादर मंडी, लोदी कटरा, सदर गली, बंटाऊ कुआं, पठान टोली, बौली मदरसा गली स्थित शाही जामा मस्जिद मदरसा हाउस के साथ अन्य छोटी-बड़ी मस्जिदों में भी नमाजियों की भीड़ रही.

रमजान की अहमियत व इबादत पर हुई चर्चा
फुलवारी शरीफ में भी रमजान के आखिरी जुमा की नमाज अदा की गयी. नमाजियों ने अलविदा नमाज के दौरान अपने दिलों में इस पवित्र माह की यादों को संजोते हुए, विशेष रूप से मुल्क और राज्य की तरक्की, शांति और समृद्धि की दुआ की. इस अवसर पर, कई नमाजियों ने काली पट्टी पहनकर वक्फ बिल का विरोध किया. सुरक्षा की दृष्टि से, इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, और शहर के प्रमुख मस्जिदों के बाहर गश्त बढ़ा दी गयी थी. अलविदा नमाज के बाद, शहरभर में खुशी का माहौल था, और नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. मस्जिदों और खानकाहों में रमजान की अहमियत और इसके बाद के दिनों की इबादत पर भी विशेष चर्चा की गयी.
अंतिम जुम्मे की बाद ईद की तैयारी शुरू, खरीदारी में जुटे रोजेदार
रमजान के पाक महीने का समापन होते ही, पटना, पटना सिटी और फुलवारी शरीफ में मुस्लिम समुदाय के बीच ईद-उल-फितर की तैयारियां तेज हो गयी हैं. अलविदा जुमे के बाद से ही शहर के विभिन्न इलाकों के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. लोग ईद के लिए नये कपड़े, ज्वेलरी, सेवइयां, ड्राई-फ्रूट्स, और इत्र खरीदने में व्यस्त हैं. खासतौर पर महिलाएं और बच्चे इस अवसर पर नये कपड़े, चूड़ियां, चप्पलें, और सजावट के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं.

अपने-अपने बजट के अनुसार हो रही खुरीदारी
पटना के मुस्लिम बहुल इलाकों जैसे कि सब्जीबाग, महेंद्रू, भिखना पहाड़ी, अनिसाबाद, करबिगिया, फुलवारी शरीफ, सुल्तानगंज, आलमगंज, दरगाह रोड, पटना सिटी और दानापुर में बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गये हैं. यहां के दुकानदारों का कहना है कि इस बार ईद की खरीदारी में जबरदस्त उत्साह है, और लोग अपने-अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं. रंगीन इत्र की दुकानों पर खासतौर पर ‘नूर’, ‘आइसबर्ग’, ‘मुश्क अंबर’ और ‘मैगनेट’ जैसे इत्र की मांग में इजाफा हुआ है. वहीं, सेवइयों की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ी हुई है.
रंग-बिरंगे बल्बों से सज रही मस्जिद और ईदगाह
ईद के अवसर पर पटना के मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों और ईदगाहों को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया जा रहा है. जगह-जगह झालर व रंगीन बल्ब लटकाये जा रहे हैं, और बच्चों के खेलने के लिए झूलों की भी व्यवस्था की जा रही है. जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रही है, बाजार की रौनक बढ़ती जा रही है, और लोग देर रात तक खरीदारी करते हुए दिखायी दे रहे हैं. इस साल ईद की मुख्य नमाज गांधी मैदान में सुबह 7:30 बजे होगी, वहीं पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद में 8 बजे नमाज अदा की जायेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मेहंदी और पाकिस्तानी सूट की भी मांग
फुलवारी शरीफ में भी ईद की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल है और हर गली-मोहल्ले में ईद की रौनक साफ नजर आ रही है. लोग नए कपड़े, जूते-चप्पल, इत्र, और घर की सजावट के सामानों की खरीदारी में व्यस्त हैं. सदर बाजार, चौराहा बाजार, महतवाना, बौली, टमटम पड़ाव, और ईसापुर जैसे क्षेत्रों में बाजार गुलजार हैं. यहां महिलाओं और बच्चों के लिए खासतौर पर डिजाइनर चप्पलें, चूड़ियां, मेहंदी और पाकिस्तानी सूट की बिक्री बढ़ी हुई है. इसके अलावा, घरों की सजावट के लिए शीशे के बर्तन और ड्राई फ्रूट्स की भी अच्छी खासी डिमांड है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई
चूड़ियों और मजमुआ की खूब हो रही खरीदारी
चूड़ी दुकानदार फिरोज ने बताया कि इस बार महिलाओं में कुमकुमी, लहठी, मेटल और कंगनी चूड़ियों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है. वहीं, इत्र विक्रेता मोहम्मद शहजाद के अनुसार, ईद के दौरान इत्र की बिक्री भी काफी बढ़ जाती है, और खासतौर पर ‘मजमुआ-96’, ‘फिरदौस’, ‘जुही’ और ‘रजनीगंधा’ जैसे इत्र की खास मांग हो रही है.
इसे भी पढ़ें: गया के लोगों को मिली एक और सौगात, 30 किमी की दूरी घटकर रह जाएगी महज 5 किमी
पटना सिटी में कब कहां होगी ईद की नमाज
शिया समुदाय
बौली इमामबाड़ा मस्जिद में : 9.00 बजे
कबुतरी मस्जिद काठ के पुल : 8.00 बजे
हजन साहिब मस्जिद पश्चिम दरवाजा : 10 .00 बजे.
हाजीपुर महुआ नवादा कला : 10.30 बजे
पत्थर की मस्जिद में : 9.30 बजे
मुरादपुर मस्जिद में : 9.00 बजे
गोलकपुर मस्जिद में : 10.00 बजे
शाइस्तान मस्जिद आलमगंज में : 9.00 बजे
गुलजारबाग बफ्फ स्टेट में : 10.00 बजे
खानकाह एमादिया मंगल तालाब में : 7.15 बजे
शाही ईदगाह माखनपुर गुलजारबाग में : 8.30 बजे
खानकाह शाह अरजां ईदगाह में : 7.30 बजे
मंगल तालाब सिटी स्कूल मैदान में : 7.00 बजे
खानकाह मुनएमिया मीतन घाट : 8.00 बजे
खानकाह फैयाजिया सिमली में : 8.00 बजे
वारगाहे इश्क तकिया शरीफ मीतन घाट : 9.00 बजे
खानकाह शाह अरजानी में : 7.45 बजे
दुल्ली घाट खानकाह अबुल फैयाजिया : 8.30 बजे
इसे भी पढ़ें: बिहार में हर पैक्स में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, बैंकिंग सेवाओं का भी होगा विस्तार, सरकार का बड़ा फैसला