23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहांं पहुंची नल जल योजना, उसका होगा दस्तावेजीकरण

जहांं पहुंची नल जल योजना, उसका होगा दस्तावेजीकरण

संवाददाता, पटनापीएचइडी ने हर घर नल का जल योजना के तहत जिन वार्डों में सभी परिवारों तक जलापूर्ति योजना पहुंचा दी गयी है उन सभी वार्डों में सामुदायिक प्रमाणीकरण कराने का निर्णय लिया है. विभागीय प्रधान सचिव पंकज कुमार ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रमाणीकरण की कार्रवाई प्राथमिकता पर पूरी की जाये. यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी आच्छादित वार्डों की स्थिति पारदर्शी रूप से दर्ज हो. यह भी स्पष्ट किया है कि प्रमाणीकरण में लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

अधिकारियों को पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश

विभाग ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को शत प्रतिशत आच्छादित वार्ड की स्थलीय स्थिति की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. जिसमें निर्धारित मानकों पर प्रमाणित करने और इस संबंध में प्रतिवेदन प्रबंधन सूचना प्रणाली पोर्टल पर इसे अनिवार्य रूप से अपलोड किया जायेगा. इस संबंध में निर्णय मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया , जिसके आलोक में विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है.

कनीय अभियंता देंगे स्वप्रमाण

प्रमाणीकरण की प्रक्रिया के तहत कनीय अभियंता द्वारा वार्डों का सर्वेक्षण कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी इच्छुक घर योजना से वंचित न रहे. सर्वेक्षण के बाद कनीय अभियंता स्वप्रमाणन देंगे, जिसे कार्यपालक अभियंता द्वारा सत्यापित कर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की बैठक में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जायेगा. समिति द्वारा अनुमोदन के बाद ही संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपलोड होगा.

जांच के बाद मिलेगा प्रमाण पत्र

विभाग ने कहा प्रमाणीकरण प्रक्रिया में गृह जल संयोजन की उपलब्धता, जलापूर्ति की नियमितता एवं गुणवत्ता, पाइपलाइन नेटवर्क की स्थिति, स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पाइपलाइन की कनेक्टिविटी, जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण के पश्चात सड़कों की मरम्मत, ग्रामीणों को जल सुरक्षा विषय पर समुदाय को दी गई जानकारी जैसे बिंदुओं का समग्र मूल्यांकन किया जायेगा. स्थानीय प्रतिनिधियों और वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित बैठकों के माध्यम से जलापूर्ति योजनाओं में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. जिससे प्रमाणीकरण प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel