Bihar chief secretary: बिहार के अगले मुख्य सचिव चर्चित IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत होंगे. वर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा इस महीने के अंतिम दिन सरकारी सेवा से रिटायर होने वाले हैं. नये मुख्य सचिव के रूप में प्रत्यय अमृत उनकी जगह लेंगे. बिहार सरकार करीब एक महीने पहले ही इस फैसले पर मुहर लगा दिया है.
प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नये मुख्य सचिव
बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव 1989 बैच के आइएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा हैं. जो इस महीने के अंत में 31 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं. सरकार ने नये मुख्य सचिव को लेकर अधिसूचना जारी की है. 27 दिन पहले ही यह तय कर लिया गया कि 1991 बैच के आइएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत बिहार के नये प्रिंसिपल सेक्रेटरी होंगे. 1 सितंबर 2025 यानी अगले महीने से प्रत्यय अमृत इस पद को संभालेंगे.

ALSO READ: पटना जलजमाव Photos: सड़क-मुहल्ले और दुकानों में घुसा पानी, तैर रहे बाइक और कार
मुख्य सचिव कार्यालय का ओएसडी बनकर अभी करेंगे काम
प्रत्यय अमृत 1 सितंबर से बिहार के मुख्य सचिव पद को संभालेंगे. लेकिन अभी भी उन्हें अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. मुख्य सचिव के पद को संभालने तक आज से ही प्रत्यय अमृत को मुख्य सचिव कार्यालय का ओएसडी भी बना दिया गया है. यह अतिरिक्त प्रभार उनके पास अभी रहेगा.

कौन हैं प्रत्यय अमृत
प्रत्यय अमृत बिहार कैडर के 1991 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. बिहार के ही रहने वाले प्रत्यय अमृत कई विभागों में महत्वपूर्ण पद पर रहे. कटिहार, सारण समेत कई जिलों के डीएम भी रहे. वर्तमान में प्रत्यय अमृत विकास आयुक्त हैं. अतिरिक्त प्रभार के तौर पर स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव पद भी उनके पास है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी प्रत्यय अमृत रह चुके हैं.
