22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalu Yadav: ‘कुंभ फालतू है’, बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने बताया लालू यादव ने क्यों दिया ऐसा बयान

Lalu Yadav on Kumbh: नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ के बाद पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने कहा था कि कुंभ फालतू है. उनके इस बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. अब बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और नीतीश सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने उन पर निशाना साधा है.

Lalu Yadav on Kumbh: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम मची भगदड़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है. बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद क्या बोलते हैं, वह खुद नहीं जानते. बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “लालू यादव की उम्र बहुत ज्यादा हो गई है, इसलिए वह क्या बोलते हैं और क्या नहीं बोलते हैं, उन्हें खुद पता नहीं रहता है. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि जब भी कोई हादसा होता है तो विपक्ष को तुरंत राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्हें मामले की गहराई में जाना चाहिए, जब जांच रिपोर्ट आ जाए तो विपक्ष को अपनी बात रखनी चाहिए. मैं विपक्ष को यही नसीहत दूंगा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर कुछ बोले तो अच्छा होगा. नहीं तो लोग कहेंगे कि विपक्ष राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर ऐसा बोल रहे हैं.”

समाज और भगवान को जवाब देना होगा

लालू प्रसाद द्वारा महाकुंभ पर टिप्पणी करने को लेकर बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि किसी धर्म की आस्था पर किसी को भी कुछ बोलने का हक नहीं है. अगर कोई भी नेता धार्मिक आस्था के बारे में कोई टिप्पणी करता है तो उसे समाज और भगवान को भी जवाब देना होगा.

जीतन राम मांझी ने भी लालू पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘कुंभ स्नान फालतू है और चारा खाना पुण्य है. आपके हिसाब से तो ये सही होगा लालू प्रसाद जी? देश आपका जवाब चाहता है.’

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल भी हुए हैं. रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 -2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

इसे भी पढ़ें: 422 करोड़ की लागत से पटना में बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, जल्द पूरा होगा दो लेन डबल डेकर का काम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel