24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आज चार अमृत भारत सहित 5385 करोड़ की रेल परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम से रेलवे की कुल 5,385 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के अलावा चार अमृत भारत ट्रेनों की सौगात देंगे.

– पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ की लागत से वंदे भारत ट्रेनों के रख-रखाव ढांचे का शिलान्यास करेंगे – पटना-नयी दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार, दरभंगा – गोमतीनगर व मालदा टाउन -गोमतीनगर अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम से रेलवे की कुल 5,385 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के अलावा चार अमृत भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री जिन अमृत भारत स्पेशल ट्रेनों का हरी झंडी दिखायेंगे, उनमें राजेंद्र नगर टर्मिनल-नयी दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार, दरभंगा- लखनऊ (गोमतीनगर) व मालदा टाउन- लखनऊ (गोमतीनगर) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा पीएम पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ से वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए रख-रखाव ढांचे और 4,079 करोड़ से दरभंगा-नरकटियागंज (256 किमी) रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास करेंगे. वहीं, 585 करोड़ से दरभंगा-थलवारा व समस्तीपुर-रामभद्रपुर (26 किमी) रेललाइन के हुए दोहरीकरण का उद्घाटन भी करेंगे. वह 153 करोड़ से भटनी – छपरा ग्रामीण रेलखंड (114 किमी) में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य का शिलान्यास, 232 करोड़ से भटनी – छपरा खंड में ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन कार्य और 53 करोड़ से समस्तीपुर – बछवाड़ा रेल खंड (34 किमी) में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का उद्घाटन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel