– पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ की लागत से वंदे भारत ट्रेनों के रख-रखाव ढांचे का शिलान्यास करेंगे – पटना-नयी दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार, दरभंगा – गोमतीनगर व मालदा टाउन -गोमतीनगर अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम से रेलवे की कुल 5,385 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के अलावा चार अमृत भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री जिन अमृत भारत स्पेशल ट्रेनों का हरी झंडी दिखायेंगे, उनमें राजेंद्र नगर टर्मिनल-नयी दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार, दरभंगा- लखनऊ (गोमतीनगर) व मालदा टाउन- लखनऊ (गोमतीनगर) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा पीएम पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ से वंदे भारत ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए रख-रखाव ढांचे और 4,079 करोड़ से दरभंगा-नरकटियागंज (256 किमी) रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास करेंगे. वहीं, 585 करोड़ से दरभंगा-थलवारा व समस्तीपुर-रामभद्रपुर (26 किमी) रेललाइन के हुए दोहरीकरण का उद्घाटन भी करेंगे. वह 153 करोड़ से भटनी – छपरा ग्रामीण रेलखंड (114 किमी) में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य का शिलान्यास, 232 करोड़ से भटनी – छपरा खंड में ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन कार्य और 53 करोड़ से समस्तीपुर – बछवाड़ा रेल खंड (34 किमी) में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का उद्घाटन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है