संवाददाता, पटना साइबर बदमाशों ने पांच लोगों के खाते से लाखों रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में सभी ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. पाटलिपुत्र कॉलोनी की रहने वाली आशिया परवीन ने अर्बन कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर गुगल से लिया और कॉल कर दिया. हालांकि किसी ने रिसीव नहीं किया. कुछ देर बाद उन्हें किसी ने कॉल किया और बताया कि आपका काम नहीं हुआ है तो आपके पैसे वापस हो जायेंगे. आशिया ने पैसा वापस करने की इच्छा जतायी तो उसने वीडियो कॉल किया और स्क्रीन शेयर करने को कहा. उसने वैसा ही किया और खाते से 2.13 लाख रुपये की निकासी हो गयी. जकरियापुर की रहने वाली कुमारी प्रियंका के खाता से साइबर बदमाशों ने 1.15 लाख की निकासी कर ली. वह जब खाता अपडेट करने गयी तो पैसा निकासी होने की जानकारी मिली. उन्हें पैसा निकासी का मैसेज तक नहीं मिला. साइबर बदमाशों ने बैंक अधिकारी बन कर मैनपुरा निवासी सूरज कुमार के खाता पर वार्षिक शुल्क लगने की जानकारी दी. इसे डिएक्टिवेट करने का झांसा देकर खाता से 56 हजार की निकासी कर ली. इसी प्रकार, पुनाईचक स्थित असेंबली फ्लैट में रहने वाले अंकित अग्रवाल के खाता से साइबर बदमाशों ने एक लाख रुपये और जानीपुर निवासी विमलेंद्र कृष्णा के खाता से दो बार में 90 हजार 300 रुपये की निकासी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है