Muzaffarpur Junction: मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर से 14 साल की किशोरी को तीन महिलाएं बहला-फुसला कर अपने साथ ले गयी थीं. अज्ञात जगह पर तीन दिनों तक बंधक बनाकर उसे रखा गया था. इस दौरान बच्ची के साथ तीन लोगों ने अमानवीय हरकत भी की. 22 मार्च की शाम बच्ची किसी तरह से जान बचाकर महिलाओं के चंगुल से भागकर घर पहुंची. मां को पूरे मामला सुनाया. इसके बाद किशोरी की मां महिला थाने पहुंची. वहां लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की. थानेदार अदिति ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है. महिला थाने में दिये आवेदन में किशोरी की मां ने बताया कि है वह नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली है.
घर से गुस्सा होकर 19 मार्च को निकली थी किशोरी
19 मार्च की दोपहर 12 से एक बजे उसकी बच्ची किसी बात पर घर से गुस्सा होकर निकल गयी. शाम पांच बजे तक कहीं छुपकर रही. फिर, एक परिचित के इ-रिक्शा में सवार होकर कल्याणी चौक आ गयी. वह घूमते हुए शाम छह बजे रेलवे स्टेशन पहुंची. जंक्शन पर तीन अज्ञात महिलाएं उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ अज्ञात जगह पर रखे हुई थीं. इस दौरान तीन लोगों ने उसके साथ अमानवीय हरकत की. जंक्शन से बहला- फुसला कर ले जाने वाली महिलाएं देह व्यापार चलाने वाले गिरोह से जुड़ी हो सकती हैं. लोगों का कहना था कि अहियापुर थाना क्षेत्र में एक मकान के अंदर बच्ची को बंधक बनाकर रखा गया था. वहां कई और लड़कियां थीं. हालांकि, पुलिस की ओर से इस बाबत कुछ भी आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गयी है.
झांसा देकर नाबालिग से यौन शोषण
मुजफ्फरपुर स्थित पानापुर करियात थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ यौन-शोषण किया गया. घटना के बाबत पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें युवक को नामजद आरोपी बनाया है. महिला थानेदार अदिति ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर थाने में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है. सदर अस्पताल में सोमवार को उसका मेडिकल भी हुआ. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया. अब शादी से इनकार कर रहा है. विरोध करने पर हत्या की धमकी दे रहा है.