संवाददाता, पटना विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) के पीजीडीएम सत्र 2025-27 में नव नामांकित विद्यार्थियों की टीम विकास के विविध आयाम को समझने के लिए मुजफ्फरपुर के सकरा और वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड का भ्रमण किया. ग्रामीण क्षेत्र में संभावना और समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत महिला और किसानों के अनुभव को जानने उनके घर व कर्मस्थल पर पहुंचे. छात्र आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम, भारत द्वारा सकरा में संचालित आजीविका आधारित विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ी महिला और किसानों ने विद्यार्थियों को 10-10 रुपयों की बचत से लाखों के टर्न ओवर वाले स्वयं सहायता समूह में तब्दीली की कहानी साझा की. महिला उद्यमियों ने कहा, कमाई की राशि बचाकर और उसका सदुपयोग अपने परिवार, समाज की समृद्धि व विकास पर करते हैं. पीजीडीएम इंचार्ज प्रो गौरव मिश्रा ने बताया कि 15 दिवसीय इंडक्शन में विद्यार्थियों को दो ग्रुप में बांटकर ग्रामीण क्षेत्र में विकास प्रबंधन की जरूरतों से अवगत होने के लिए सकरा और राजापाकर गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है