23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीमेंस कॉलेज : कैजुअल वेकेंसी की आखिरी तारीख आज, छात्राओं ने लिये अब तक 300 फॉर्म

पटना वीमेंस कॉलेज में अधिकांश विषयों की सीटें भर चुकी है. वहीं जिन विषयों में सीटें खाली रह गयी हैं, उसमें सेकेंड लिस्ट जारी की जा रही है.

– हॉस्टल के लिए 100 से ज्यादा छात्राएं कर रहीं आवेदन – आज बीए सेकेंड लिस्ट में छात्राएं लेंगी नामांकन संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज में अधिकांश विषयों की सीटें भर चुकी है. वहीं जिन विषयों में सीटें खाली रह गयी हैं, उसमें सेकेंड लिस्ट जारी की जा रही है. सोमवार को इस क्रम में कार्मेल हॉल में बीकॉम फर्स्ट लिस्ट की छात्राओं का नामांकन लिया गया. वहीं बीबीए और बीसीए की सेकेंड लिस्ट में भी छात्राओं का नामांकन लिया गया. देर शाम तक चले इस नामांकन में 75 प्रतिशत छात्राओं ने अपना नामांकन लिया. इसके अलावा कॉलेज के ऑफिस के रिसेप्शन में भी छात्राओं और उनके अभिभावकों की भीड़ देखने को मिली. 4-10 जून तक कॉलेज की ओर से कैजुअल वेकेंसी जारी की गयी है. अब तक 300 छात्राओं ने फॉर्म लिया है. 10 जून के बाद चयनित छात्राओं की सूची कॉलेज की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. छात्राएं हॉस्टल के लिए भी आवेदन लेती दिखीं. सेकेंड लिस्ट में नामांकन होने तक छात्राएं हॉस्टल के लिए आवेदन कर सकेंगी, अब तक 100 से ज्यादा छात्राओं ने हॉस्टल के लिए आवेदन दिया है. अगले हफ्ते चयनित छात्राओं की सूची जारी की जायेगी. देर शाम बीए के लिए सेकेंड लिस्ट भी जारी कर दी गयी है. इसमें 174 छात्राएं अपना नामांकन मंगलवार को लेंगी. बीए में मेजर विषय अंग्रेजी, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस में सीटें भर गयी हैं. साथ ही माइनर विषय में ज्योग्राफी, हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस की सीटें भर चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel