23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला दिवस पर बड़ा कदम: पटना में चार मॉडल ट्रैफिक पोस्ट की हुई शुरुआत, महिला अधिकारी संभालेंगी कमान

Womens Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना में चार मॉडल ट्रैफिक पोस्ट की शुरुआत की गई. जहां महिला अधिकारी कमान संभालेंगी. जू गेट नंबर 2, सगुना मोड़, नवीन सचिवालय मोड़ और हड़ताली मोड़ पर बने इन पोस्ट का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री करेंगे.

Womens Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना शहर में चार मॉडल ट्रैफिक पोस्ट की शुरुआत की गई है. जिनकी कमान पूरी तरह से महिला ट्रैफिक अधिकारियों को सौंपी गई है. जू गेट नंबर 2, सगुना मोड़, नवीन सचिवालय मोड़ और हड़ताली मोड़ पर बने इन ट्रैफिक पोस्ट का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और ट्रैफिक नियंत्रण में उनकी भागीदारी को मजबूत करना है.

महिलाओं के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी, 54 ट्रैफिक पोस्ट होंगे अपग्रेड

पटना के 54 ट्रैफिक चौकियों को अब पूरी तरह कार्यात्मक बनाया जाएगा. जिससे महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यस्थल मिल सके. ट्रैफिक एसपी के अनुसार, इन चौकियों पर आरामदायक विश्राम गृह, शौचालय, पीने का पानी और प्राथमिक उपचार किट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि महिला कर्मियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

450 से अधिक महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहीं

बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार प्रयासरत है. यही कारण है कि बिहार देश का पहला राज्य है जहां महिला पुलिस कर्मियों को 35% आरक्षण दिया गया है. वर्तमान में 27,000 से अधिक महिला पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी बिहार पुलिस बल का हिस्सा हैं.

पटना में 450 से अधिक महिला पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित कर रही हैं. इसके अलावा, 8 महिला क्विक रिस्पांस टीम ‘डॉलफिन’ का गठन किया गया है. जिसमें अधिकारी, कांस्टेबल और ड्राइवर सभी महिलाएं ही हैं. यह टीम सड़क सुरक्षा और आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार रहेगी.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के शासनकाल में महात्मा बुद्ध ने त्यागा था देह, राजगृह में बना है स्तूप

महिला दिवस पर मजबूत संदेश

यह पहल महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करने और उन्हें सुरक्षित एवं सुविधाजनक कार्यस्थल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. महिलाओं को ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपकर सरकार ने यह साबित कर दिया कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. पटना की ये नई महिला ट्रैफिक पोस्ट आने वाले समय में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनेंगी.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel