संवाददाता, पटना
राज्य में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना (जीटीएसएनवाई) के तहत वर्ष 2025-26 में 4618 बसावटों में 3968.11 किमी लंबाई में सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया गया है. सभी 38 जिलों में से 29 जिलों में सड़कों का निर्माण शत-प्रतिशत हुआ है. सबसे अधिक 406.37 किमी सड़कों का निर्माण सुपौल जिले में हुआ है. इसके अलावा किशनगंज में 322.85 किमी, पूर्वी चंपारण में 240.62 किमी, सीवान में 235.78 किमी, पश्चिम चंपारण में 222.16 किमी, अररिया में 207.14 किमी, कटिहार में 193.98 किमी लंबाई में निर्माण किया गया है. वहीं गया में 191.81 किमी, सारण में 187.09 किमी और वैशाली में 170.30 किमी लंबाई में सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. इसका मकसद ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़कों से जोड़ना है. सघन निरीक्षण और निगरानी के कारण कई जिलों में शत-प्रतिशत कार्य गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप पूरे कर लिए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है